24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon 2024: राजस्थान में मानसून को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, इस बार समय से पहले दस्तक देगा, होगी झमाझम बारिश

Monsoon Update: एक पखवाड़े के बाद जयपुर सहित पूरे प्रदेश में प्रचंड गर्मी से लोगों को हल्की राहत मिलने की उम्मीद है। शुक्रवार से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में कई जगह तापमान में गिरावट आएगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

May 31, 2024

Monsoon Update: एक पखवाड़े के बाद जयपुर सहित पूरे प्रदेश में प्रचंड गर्मी से लोगों को हल्की राहत मिलने की उम्मीद है। शुक्रवार से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में कई जगह तापमान में गिरावट आएगी। प्रदेश में गुरुवार को तापमान 49 डिग्री से नीचे ही रहा। 48.3 डिग्री सेल्सियस के साथ श्रीगंगानगर प्रदेश का सर्वाधिक गर्म शहर रहा। कुछ जगहों पर हीटवेव के बीच गुरुवार दोपहर बाद मौसम बदला। भरतपुर, टोंक और भीलवाड़ा में हवा के साथ बारिश हुई। प्रदेश के 12 शहरों का पारा 45 के ऊपर दर्ज किया गया। प्रदेश के अधिकांश शहरों के दिन और रात के तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

राजस्थान में मानसून की एंट्री 25 दिन बाद
केरल के रास्ते देश में मानसून की एंट्री हो चुकी है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में 25 दिन बाद मानसून की एंट्री होगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो राजस्थान में 20 से 25 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है।

यह भी पढ़ें : आम की फसल पर मौसम की मार, पिछले साल की तुलना में आधी ही हुई पैदावार, सबसे अधिक इस किस्म की मांग

आगे क्या…1 व 2 जून को कई जगह बारिश
प्रदेश में 31 मई से दोपहर बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके चलते 1 व 2 जून जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं आंधी-बारिश की संभावना है। सीकर में एक व दो जून, चूरू में 31 मई, एक व दो जून व झुंझुनूं में 31 मई से 3 जून तक अंधड के साथ ही बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया। विभाग के अनुसार प्रदेश में एक जून से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।

कहां कितना तापमान
श्रीगंगानगर 48.3
चूरू 47
पिलानी 47.6
फतेहपुर 47.3
संगरिया 47.2
जयपुर 45.3
फलोदी 46.8
बीकानेर 46.8
जैसलमेर 46.1
अलवर 46
धौलपुर 45.9
करौली 45.7
सीकर 44.8
अजमेर 44.5
कोटा 44.5
बाड़मेर 44.2