टैंट का पाइप उखाड़ते समय अचानक करंट दौड़ आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/जयपुर/किशनगढ़ रेनवाल। किशनगढ़ रेनवाल कस्बे के वार्ड-एक में बुधवार को टैंट का पाइप उखाड़ते समय अचानक करंट दौड़ आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जयपुर रैफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक किशनगढ़ रेनवाल के वार्ड- एक निवासी प्रकाश जेठीवाल के घर पर मंगलवार को शादी समारोह था।
बुधवार को टैंट हाउस संचालक मनीष जाट पुत्र अर्जुन लाल निवासी उमाड़ा थाना दांतारामगढ़ व उसके पास मजदूरी करने वाला हरिसिंह जाट पुत्र गोविंद राम निवासी कुली, थाना दांतारामगढ़ पांडाल का सामान समेट रहे थे। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन के टैंट के लोहे का पाइप छूने से करंट दौड़ गया। जिससे दोनों ही युवक झुलस कर दूर जा गिरे।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों युवकों को किशनगढ़ रेनवाल के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने हरिसिंह पुत्र गोविंदराम को मृत घोषित कर दिया जबकि मनीष को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उमराव सिंह गुर्जर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर किशनगढ़ रेनवाल के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। मृतक का पोस्टमार्टम गुरुवार को कराया जाएगा।
मृतक हरिसिंह निवासी कुली थाना दांतारामगढ़ पिछले 4 वर्ष से टैंट मालिक मनीष के पास मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। हरि सिंह के परिवार में उसकी पत्नी, वृद्ध मां और दो साल का बेटा है। हरिसिंह की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।