scriptकौन होना चाहिए राजस्थान का मुख्यमंत्री, किरोड़ी लाल मीणा ने बताया यह चौंकाने वाला नाम | Who Is Next Cm Of Rajasthan Kirori Lal Meena Told Her First Choice | Patrika News
जयपुर

कौन होना चाहिए राजस्थान का मुख्यमंत्री, किरोड़ी लाल मीणा ने बताया यह चौंकाने वाला नाम

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की घोषणा हो चुकी है। अब राजस्थान की बारी है। मंगलवार यानि 12 दिसंबर को राजस्थान का सीएम भी घोषित कर दिया जाएगा। शाम 4 बजे भाजपा कार्यालय पर यह बैठक रखी गई है। सीएम के संभावित चेहरों की लंबी फेहरिस्त है। मगर आलाकमान ने जो नाम तय किया है। इस पर सभी विधायक मुहर लगाएंगे।

जयपुरDec 11, 2023 / 09:22 pm

Umesh Sharma

कौन होना चाहिए राजस्थान का मुख्यमंत्री, किरोड़ी लाल मीणा ने बताई अपनी पहली पसंद

कौन होना चाहिए राजस्थान का मुख्यमंत्री, किरोड़ी लाल मीणा ने बताई अपनी पहली पसंद

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की घोषणा हो चुकी है। अब राजस्थान की बारी है। मंगलवार यानि 12 दिसंबर को राजस्थान का सीएम भी घोषित कर दिया जाएगा। शाम 4 बजे भाजपा कार्यालय पर यह बैठक रखी गई है। सीएम के संभावित चेहरों की लंबी फेहरिस्त है। मगर आलाकमान ने जो नाम तय किया है। इस पर सभी विधायक मुहर लगाएंगे।

इसी बीच भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है। भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों ने मीणा से उनकी सीएम के रूप में पसंद पूछी तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि सब चौंक गए। किरोड़ी ने मजाकिया अंदाज में उनकी पत्नी गोलमा देवी को सीएम के रूप में पहली पसंद बताया। हालांकि उन्होंने साफ किया कि सीएम वही बनेगा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संसदीय बोर्ड बनाएगा। भाजपा में शीर्ष नेतृत्व ही हर फैसला लेता है। पार्टी में एक नियम प्रक्रिया बनी हुई है, उसके अनुरूरुप चयन होता है।

पहली बार विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे मीणा

विधायल दल की बैठक में किस तरह सीएम का फैसला होगा। इसकी प्रक्रिया के संबंध में जब मीणा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन में ये पहला मौका होगा, जब मैं विधायक दल की बैठक में शामिल हो रहा हूं। उन्होंने सीएम को लेकर पूछ गए सवालों के गोलमोल जवाब दिए।

जिस पर बालाजी व मोदी की कृपा होगी, वहीं बनेगा सीएम

इससे पहले शनिवार को मेहंदीपुर बालाजी और रविवार सुबह दौसा शहर में पहाड़ी पर विराजमान नीलकंठ महादेव मंदिर में मीणा ने ढोक लगाने के बाद किरोड़ी ने नए सीएम को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिस पर बालाजी महाराज और मोदीजी की कृपा होगी, वही मुख्यमंत्री बनेगा और कृपा का पता नहीं लगता, कब-किस पर हो जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी में रेस जैसी कोई चीज नहीं है। केन्द्रीय नेतृत्व किसी दबाव या सिफारिश में सीएम नहीं बनाते हैं।

Hindi News/ Jaipur / कौन होना चाहिए राजस्थान का मुख्यमंत्री, किरोड़ी लाल मीणा ने बताया यह चौंकाने वाला नाम

ट्रेंडिंग वीडियो