28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC Paper Leak : कौन है वो रिश्तेदार IAS जिसकी धौंस दिखा मास्टरमाइंड सुरेश ढाका ने कर रखा था अधिगम बिल्डिंग पर कब्जा

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak : वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मास्टर माइंड सुरेश ढाका ने बिल्डिंग मालिक को मंत्री और आईएएस अधिकारी का रिश्तेदार होने की धौंस दिखाते हुए बिल्डिंग पर कब्जा जमा रखा था। यहां तक की बिल्डिंग मालिक को किराया भी नहीं दिया। ईनामी आरोपियों की कोचिंग के संचालन में इस्तेमाल की जा रही इस बिल्डिंग को अवैध निर्माण बताते हुए जेडीए ने सोमवार को ध्वस्त कर दिया था।

2 min read
Google source verification
43.jpg

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मास्टर माइंड सुरेश ढाका ने बिल्डिंग मालिक को मंत्री और आईएएस अधिकारी का रिश्तेदार होने की धौंस दिखाते हुए बिल्डिंग पर कब्जा जमा रखा था। यहां तक की बिल्डिंग मालिक को किराया भी नहीं दिया। ईनामी आरोपियों की कोचिंग के संचालन में इस्तेमाल की जा रही इस बिल्डिंग को अवैध निर्माण बताते हुए जेडीए ने सोमवार को ध्वस्त कर दिया था। गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल ने भी एक आईएएस और मंत्री पर करीबी संबंध होने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री से सवाल पूछा था।

उमंग कोचिंग को किराए पर दी थी बिल्डिंग

बिल्डिंग मालिक अनिल अग्रवाल ने बताया कि उमंग नाम की कोचिंग के नाम पर वर्ष 2021 में बिल्डिंग किराए पर ली गई थी लेकिन, सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण उमंग से इसी बिल्डिंग में अधिगम कोचिंग चलाने लगे। यह पता चलने पर बिल्डिंग खाली करवाने की कोशिश की गई तो कोचिंग संचालनकर्ताओं के निर्देश पर ताले तोड़ कर आरोपित लगातार कोचिंग संचालन करते रहे।

बिल्डिंग खाली करवाने की थी कोशिश
अनिल अग्रवाल ने बताया सुरेश ढाका को बिल्डिंग खाली करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। उसके बाद पेपर लीक हो गया और सुरेश ढाका, भूपेंद्र सारण फरार हो गए। उनके फरार होने पर कोचिंग के संचालन की जिम्मदारी धर्मेंद्र चौधरी और छाजू लाल जाट ने संभाल ली। पेपर लीक प्रकरण के बाद भी अधिगम संचालनकर्ता बिल्डिंग को खाली करने को तैयार नहीं थे। बिल्डिंग मालिक के प्रयास करने पर धर्मेंद्र चौधरी ने उसके विरुद्ध मानसरोवर थाने में परिवाद दर्ज करवा दिया।

छह माह से लकवा ग्रस्त हैं बिल्डिंग मालिक

छह माह से लकवे से ग्रस्त बिल्डिंग मालिक अनिल अग्रवाल अपने इलाज को लेकर परेशान हैं। बिल्डिंग किराए गिराए जाने के बाद वे अब मलबा बेचने को लेकर कई पक्षों से बात कर रहे हैं।
पेपर लीक मामले में फरार कोई आरोपी नहीं पकड़ा गया है। इनकी कोचिंग चलाने वाला धर्मेंद्र चौधरी और छाजू लाल जाट भी खुलेआम घूम रहे हैं। क्या उनकी किसी संपत्ति को ध्वस्त किया गया। वहीं मुझे जवाब देने का मौका भी नहीं दिया गया। शुक्रवार शाम को नोटिस जारी किया और सोमवार सुबह बिल्डिंग ढहा दी गई। कमर्शियल पट्टे के लिए आवेदन कर रहा हूं तो अधिकारी आनाकानी कर रहे हैं।
- अनिल अग्रवाल, बिल्डिंग मालिक