
New Chief Minister of Rajasthan:
प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम आर तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक भाजपा यह तय नहीं कर पाई है कि राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। प्रदेश में अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए 5 से ज्यादा नाम सामने आए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सीएम के नाम को लेकर बुधवार शाम तक सारी स्थिति साफ हो जाएगी।
इससे पहले मंगलवार शाम को होने वाली महामंत्रियों की बैठक टल चुकी है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री ने चयन को लेकर चल रहा मंथन अब अंतिम दौर में है। इसलिए कहा जा रहा है कि बुधवार को विधायक दल की बैठक के साथ ही नाम का ऐलान हो जाएगा। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, ओम माथुर, बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गजेन्द्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव सहित अन्य के नाम मुख्यमंत्री की दौड़ में हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि वसुंधरा राजे तीसरी बार बनेंगी मुख्यमंत्री या बीजेपी आलाकमान किसी नए नाम की घोषणा कर सभी को चौंकाएगा।
वहीं भाजपा के राज्यसभा सांसद व सवाई माधोपुर से नवनिर्वाचित विधायक किरोड़ीलाल मीना ने दिल्ली में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर बार अपने फैसलों से चौंकाते हैं। इस बार भी वे राजस्थान में चौंकाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनता के सामने ऐसा फैसला लाते हैं, जो कोई सोच भी नहीं सकता है। अभी जो कयास चल रहे हैं, जिसमें कोई दम नहीं है। खुद के मुख्यमंत्री पद के दावेदारी पर उन्होंने कहा कि अब मैं तो सेवानिवृत्ति की कगार पर हूं।
Published on:
06 Dec 2023 12:34 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
