
चाय की थोक कीमतें हुई कम, फिर भी आपकी चाय का प्याला अभी मंहगा
जगमोहन शर्मा / जयपुर.Jaipur News Latest : चाय उत्पादन बढऩे से उत्तर भारतीय चाय की कीमतों में इन दिनों गिरावट का रुख देखा जा रहा है। दूसरी ओर चाय कंपनियां नीलामी सेंटर्स पर चाय के भाव बढ़ाने की फिराक में हैं। चाय बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इसी साल मई के अंतिम सप्ताह के दौरान कोलकाता ऑक्शन सेंटर पर चाय के भाव 4.23 फीसदी तक गिरकर 173.17 रुपए प्रति किलो ( Tea Price decreased ) पर आ थमे। इसी प्रकार गुवाहाटी नीलामी केन्द्र पर 5.41 प्रतिशत तक गिरकर 156.14 रुपए प्रति किलो पर आ गए हैं।
जानकारों का कहना है कि अप्रैल जून के दौरान डुआर्स में उत्पादन 10 से 15 प्रतिशत तथा असम में पैदावार 4 से 5 फीसदी तक बढ़ी थी। नीलामी केन्द्रों पर चाय ( Tea Price In Rajasthan ) की उपलब्धता बढऩे से कीमतों में गिरावट आ रही है। पिछले दिनों पश्चिमी बंगाल में 17 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 4.335करोड़ किलो चाय का उत्पादन हुआ है। इसी प्रकार असम में चाय का उत्पादन 17.55 प्रतिशत इजाफे के साथ 6.652 करोड़ किलो चाय की पैदावार दर्ज की गई है।
उपलब्धता बढ़ी
तनरिका चाय के निर्माता इंडियन एग्रो प्रॉडक्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर कमलेश अग्रवाल ने बताया कि नीलामी केन्द्रों पर चाय की उपलब्धता निरंतर बढ़ रही है। अग्रवाल ने कहा कि ऑक्शन सेंटर्स पर चाय की मात्रा अधिक आने से कीमतों में नरमी का रुख देखा जा रहा है। हालांकि वर्तमान में नीलामी केन्द्रों पर बाढ़ के हालात बनने से चाय में मामूली मजबूती के समाचार भी मिल रहे हैं।
ध्यान रहे भारत में कुल उत्पादित चाय में से करीब 50 फीसदी चाय नीलामी ( Tea auction ) में तथा शेष निजी बिक्री के जरिये बेची जाती है। यद्दपि थोक बाजारों में भले ही चाय के दाम नीचे आ गए हों, लेकिन रिटेल काउंटरों पर चाय पूर्व भावों पर ही बिक रही है। इसका लाभ कस्टमर्स को नहीं मिल पाया है।
Published on:
05 Aug 2019 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
