बीकानेर में बीज गोदामों पर छापेमारी करने पहुंचे राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने सचिन पायलट पर तीखा हमला बोला है। पायलट के पता नहीं किसको एक्सपोज कर रहे वाले बयान पर पलटवार करते हुए किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि हमारी सरकार काम कर रही है। लेकिन, सचिन पायलट राजनीति कर रहे हैं। बीकानेर में मंत्री किरोड़ीलाल मीना के पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम सचिन पायलट के कबाड़ों की जांच कर रहे हैं। उन्हें दर्द क्यों होता है। साथ ही सचिन पायलट को सलाह देते हुए कि जब हम मिलावट का नकली बीज व नकली पेस्टीसाइड्स पकड़ रहे हैं तो उन्हें इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए।