क्या लोगों का रोजगार के लिए पलायन बंद हो गया है, क्या बेरोजगारों को नौकरियां मिल गई हैं। किस बात का जश्न यह सरकार मना रही है। भाजपा सरकार को दो साल पूरा होने पर जश्न मनाने का कोई हक नहीं है। यह विचार शनिवार को कलक्ट्री के बाहर कांग्रेस की ओर से भाजपा सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की विफलता पर दिए गए धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने व्यक्त किए। कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर सरकार के शेष कार्यकाल के दौरान जनहित में कार्य करने के लिए निर्देशत करने की मांग की है।
सरकारी खर्च करने का आरोप
धरना को संबोधित करते हुए प्रभारी मांगीलाल गरासिया ने कहा कि दो वर्ष पहले जनता से झूठे वादे तथा सब्जबाग दिखाकर सत्ता तो प्राप्त कर ली, लेकिन वह संविधान में निहित प्रावधानों के खिलाफ काम कर रही है। जनता से किए गए वादों को अभी तक पूरा नहीं किया है, लेकिन जश्न मनाने के नाम पर सरकारी धन खर्च किया जा रहा है। इसी तरह जिलाध्यक्ष चांदमल जैन ने कहा कि जिले में बरसात नहीं होने से लाखों किसानों की फसल बर्बाद हो गई, इसके बावजूद सरकार ने अभी तक कोई मुआवजा नहीं दिया, फिर भी जश्न मनाया जा रहा है। यह प्रदेश की गरीब जनता के साथ सरासर धोखा है।
नहीं तो दूंगा धरना
धरना प्रदर्शन के बाद जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर प्रदेश में एक लाख 44 हजार करोड़ बीघा जमीन में 45 हजार करोड़ का खनन घोटाला करने, भगौड़े अपराधी की मदद करने, खान महाघूसकांड को अंजाम देने व आमजन को महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध व बेरोजगारी से जूझने के हाल पर छोड़ देने का आरोप लगाया। इस दौरान जिलाध्यक्ष चांदमल जैन ने पूर्व में राज्यमंत्री जीतमल खांट के खिलाफ दिए ज्ञापन पर अभी तक कार्रवाई नहीं करने व 20 दिसम्बर तक जांच पूरी नहीं होने पर कलक्टर कक्ष के बाहर धरना देने की चेतावनी दी।