Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मणिपुर के मुख्यमंत्री अब क्यों माफी मांग रहे हैं? पूर्व CM अशोक गहलोत ने पूछा सवाल, PM मोदी को भी घेरा

Manipur Violence: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मणिपुर हिंसा और मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की माफी पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला।

2 min read
Google source verification
Ashok Gehlot

Manipur Violence: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मणिपुर हिंसा और मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की माफी पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। सिविल लाइन्स स्थित अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अशोक गहलोत ने मणिपुर में हुई हिंसा को देश के इतिहास में अभूतपूर्व और शर्मनाक करार दिया।

गहलोत का सवाल- माफी अब क्यों?

पूर्व सीएम गहलोत ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की जनता से माफी पर सवाल उठाते हुए कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री अब क्यों माफी मांग रहे हैं? माफी के लायक तो वे हैं ही नहीं। मणिपुर में जो हुआ, वह देश के किसी भी राज्य में कभी नहीं हुआ। उन्होंने मणिपुर में हिंसा के लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

यह भी पढ़ें : Jaipur Gas Leakage: जयपुर में ऑक्सीजन प्लांट में गैस का रिसाव, गाड़ियों और पेड़ पर जमी बर्फ की चादर

गहलोत का केंद्र सरकार पर निशाना

गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी की मणिपुर मुद्दे पर चुप्पी और उनकी अनुपस्थिति पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को मणिपुर जाने का आज तक समय नहीं मिला। अगर वे वहां गए होते तो दोनों समुदायों के लोग उनकी बात सुन सकते थे। पीएम ने कोविड के दौरान लोगों से थाली बजाने को कहा था, और जनता ने उनकी बात मानी थी। लेकिन मणिपुर में उन्होंने एक राज्य को पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर दिया।

गहलोत ने केंद्र सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि मणिपुर में जो हिंसा हुई, उसे रोकने के लिए केंद्र सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक संवेदनशील मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री ने चुप्पी साध रखी है। गहलोत ने मणिपुर की स्थिति पर गंभीरता दिखाने और राज्यों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से तत्काल कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि ऐसे मुद्दों पर राजनीति से ऊपर उठकर काम करें।

नए साल पर नहीं किया कोई आयोजन

बताते चलें कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण अशोक गहलोत ने सिविल लाइन स्थित अपने आवास पर नए साल का कोई कार्यक्रम नहीं रखा। गहलोत ने कहा कि यह समय शोक का है और वे सामान्य रूप से कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : SI भर्ती नहीं होगी रद्द! ट्रेनी थानेदारों को जिलों में भेजने की तैयारी; क्या कोर्ट के आदेश का हो रहा है उल्लघंन? यहां समझें