
आखिर व्यापारियों ने क्यों लगाए अपनी दुकानों पर काले झंडे, जानें क्या है मामला
जयपुर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत छोटी चौपड़ से किशनपोल बाजार के बीच चल रहे निर्माण कार्य का स्थानीय व्यापारियों ने विरोध किया। विरोधस्वरूप छोटी चौपड़ स्थित फूलों का खंदा के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों पर काले झंडे लगा लिए। कारोबारियों का कहना है कि निर्माण कार्य से कारोबार ठप हो गया है। साथ ही खंदे में आने के लिए दोनों ओर से रास्ता बंद हो गया है। सामने से मेट्रो ने बैरिकेड्स लगा रखे हैं। वहीं, त्रिपोलिया बाजार की ओर से खंदे में प्रवेश के लिए मेट्रो के भारी भरकम लोहे के पाइप अवरोधक बन गए हैं। साथ ही किशनपोल बाजार की ओर से भी रास्ता बंद कर दिया है। ऐसे में न तो दुकानदार ही अपनी दुकानों तक पहुंच पा रहे हैं और न ही खरीददार। स्मार्ट सिटी के तहत शुरू किए गए इस कार्य का खामियाजा अब परकोटे के अंदर आने वाले दुकानदारों को भुगतना पड रहा है।
पहले मैट्रो अब स्मार्ट सिटी
व्यापारियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से मैट्रो के काम की बजह से परेशानी झेलनी पड रही थी। उससे कहीं राहत मिलती तो अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम शुरू हो गया।
आने-जाने के रास्ते ही बंद कर दिए
स्थानीय दुकानदार गोपाल शर्मा का कहना है कि व्यापारी विकास कार्य का विरोध नहीं कर रहे, लेकिन प्रशासन को भी तो उनकी परेशानी देखनी चाहिए। आने-जाने का रास्ता ही बंद कर दिया है। जब हमें ही प्रतिष्ठान खोलने में दिक्कत आ रही है तो बताइए ऐसी जगह फिर कौन आना चाहेगा।
समाधान नहीं होने तक चलेगा विरोध
खंदा मोदीखाना व्यापार मंडल के महामंत्री रामस्वरूप सोनी ने बताया कि स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य से व्यापार बिलकुल ठप हो चुका है। फूल विक्रेताओं को सडक़ पर बैठा दिया है। इसलिए प्रशासन को इस संबंध में जल्द कोई न कोई निर्णय लेना होगा। जब तक समस्या का निदान नहीं हो जाता, हमारा विरोध यूं ही जारी रहेगा।
Published on:
10 Jun 2018 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
