
किसानों के साथ किस तरह से खेल खेल रही बीमा कंपनियां
जयपुर. फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों के साथ पहले भी धोखाधडी के मामले सामने आ चुके हैं। हाल में किसान के खाते से प्रीमियम अधिक निकाल कर कम प्रीमियम का बीमा कराने के नाम पर बारां कोतवाली थाने में दो मामले दर्ज कराए गए हैं। कई दिन तक बीमा कम्पनी और कृषि विभाग के यहां चक्कर लगाने के बाद भी किसानों को न्याय नहीं मिला तो कानूनी रास्ता अपनाया गया है।
पुलिस जुटी परतें खोलने में
दो एफआईआर में छह किसानों ने आपबीती बताई है। अब पुलिस मामले की परतें खोलने में जुट गई है। एक मामला नृसिंहपुरा के हरिवल्लभ शर्मा ने दर्ज कराया है। वहीं दूसरे मामले में परिवादी सूरजमल, रामस्वरूप व अन्य किसान शामिल हैं। हरिवल्लभ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि फसल बीमा के लिए खाते से 2300 रुपए काटे गए थे। यह रकम 4.52 हैक्टेयर भूमि पर उगने वाली फसल के बीमा के लिए थी। जब फसल खराब हुई हो बीमा लेने पहुंचे तो सामने आया कि बीमा तो मात्र 0.08 हैक्टेयर का ही हुआ है। ठीक इसी तरह अन्य किसानों के साथ हुआ।
क्षेत्र के कई किसानों के साथ ऐसा हुआ तो वे पहले बैंक के पास पहुंचे। बैंक ने अपने स्तर पर जांच कर साफ कर दिया था कि रुपए खाते से निकले हैं, उतनी ही राशि बीमा कम्पनी के खाते में पहुंचे है।
जाना पडा अदालत
इसके बाद भी बीमा कम्पनी व कृषि विभाग के अधिकारी किसानों की सुनवाई नहीं कर रहे। जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो किसानों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। दोनों ही मामले अदालत में इस्तगासा दायर कर दर्ज कराए गए हैं ।
नया नहीं है खेल
बीमा कंपनियां पता नहीं कब से इस तरह का खेल गरीबी की मार झेल रहे किसानों के साथ करती आ रही हैं। बीमा कंपनियों का यह खेल नया नहीं है। बडी चालाकी के साथ इस तरह के खेल ये बीमा कंपनियां करती रही हैं।
Published on:
10 Jun 2018 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
