26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉस्पिटल जहां बधाई के नाम पर वसूलते ​हैं रकम

लूट पर नहीं लगाम, कई जगह चल रही कमीशनखोरी

2 min read
Google source verification
jaipur news

हॉस्पिटल जहां बधाई के नाम पर वसूलते ​हैं रकम

जयपुर. जयपुरिया अस्पताल के प्रसूति कक्ष में बधाई के नाम पर प्रसूता के परिजनों से करीब 2 हजार रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। यहां उत्तरप्रदेश निवासी एक प्रसूता का कुछ दिन पहले प्रसव हुआ, इसके बाद लेबर रूम के स्टाफ ने उससे पैसे लिए। मामले की जानकारी लेबर रूम सहित अस्पताल प्रशासन को मिली तो स्टाफ से प्रसूता को दोगुने पैसे दिलवा दिए गए। जानकारी के मुताबिक इस मामले की शिकायत भी अस्पताल प्रशासन को की है।

मोबाइल नंबर लिखी पर्चियों पर वार्डों में नजर रखने के निर्देश

सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के साथ ही सवाई मानसिंह अस्पताल सहित शहर के अन्य अस्पतालों में भी मरीजों के साथ इंप्लांट व अन्य तरह से वसूली का काम बदस्तूर जारी है। राजस्थान पत्रिका में शनिवार के अंक में पर्ची पर लिखे इंप्लांट वाले के नंबर शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच कर दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही प्रशासन ने सभी वार्डों, आइसीयू में भी यह निर्देश दिए कि इस तरह मोबाइल नंबर लिखी पर्चियों पर नजर रखी जाए। कहीं से भी इस तरह की पर्ची नजर आने पर इसकी सूचना तत्काल अस्पताल प्रशासन को भी दी जाए।

वहीं पत्रिका के खुलासे के बाद यह भी सामने आया कि इस तरह की लूट का शिकार रोजाना कई मरीज हो रहे हैं। इनमेें से नाम प्रकाशित करने को तैयार हुए मुरलीपुरा निवासी मरीज श्यामसुंदर के परिजनों ने बताया कि करीब 15 दिन पहले मरीज का ट्रोमा में ही ऑपरेशन किया गया था। उन्हें एसएमएस के पास ही एक दुकान पर इंप्लांट लाने के लिए भेजा गया। उसे वहीं से 10 हजार की कीमत पर इंप्लांट लेकर आना पड़ा। अस्पताल अधीक्षक डॉ. डीएस मीणा ने कहा कि अस्पताल में ही इंप्लांट उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए संशोधित निविदा जल्द जारी कर दी जाएगी। हाल ही केन्द्र सरकार की गाइडलाइन मिली है, जिसमें इस तरह की खरीद के लिए भारतीय कंपनियों को ही प्राथमिकता देने की बात कही है।