2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद तुलाई की समयावधि बढ़ाने की मां को लेकर किसानों ने प्रदर्शन कर कृषि मंडी के मुख्य द्वार पर लगाया ताला

किसानों की ओर से मंडी के ताला लगाए जाने के बाद जिंसों के वाहनों को लेकर व्यापारियों को परेशानी उठानी पड़ी।

2 min read
Google source verification
Farmers' ruckus

बंथली क्षेत्र के दूनी में किसानों को समझाकर मंडी मुख्य द्वार का ताला खुलवाते मंडी अध्यक्ष बाबूलाल जांगिड़।

बंथली. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद तुलाई कराने की समयावधि बढ़ाने की मांग को लेकर दर्जनों किसानों ने शनिवार को दूनी कृषि उपज मंडी में हंगामा कर दिया। इस दौरान समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर तुलाई बंद करवा मंडी के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। सूचना पर पहुंचे मंडी अध्यक्ष बाबूलाल जांगिड़ ने अधिकारियों से वार्ता की तथा किसानों को समझाकर चार घंटे बाद मंडी मुख्य द्वार का ताला खुलवाया।

कैलाश माली, लक्ष्मणसिंह शेखावत, जयंत सोगानी सहित अन्य किसानों ने बताया कि कई दिन मंडी परिसर में जिंसों के वाहन लेकर खड़े किसानों को ठेकेदार के कार्मिक ने पन्द्रह दिन पुराने रजिस्ट्रेशन निरस्त किए जाने की सूचना देकर जिंसों के वाहन घर लेकर जाने को कहा। इस पर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया तथा तुलाई बंद कराकर मंडी के मुख्य द्वार पर आ गए और गेट पर ताला लगाकर रजिस्ट्रेशन के बाद तुलाई की समयावधि बढ़ाने की मांग करने लगे।

मंडी अध्यक्ष जांगिड़ ने राज्य कृषि निदेशक सूबेसिंह यादव, निदेशक कॉपरेटिव मातादीन मीणा, जिला कलक्टर रामचन्द्र ढेनवाल, देवली एसडीओ रवि वर्मा सहित राजफेड के अधिकारियों से वार्ता के बाद मंड़ी मुख्य द्वार का ताला खुलवाया। किसानों ने बताया कि तुलाई की समयावधि नहीं बढ़ाने पर सोमवार को मंडी गेट के फिर ताला लगाकर आंदोलन किया जाएगा।


किसानों की ओर से मंडी के ताला लगाए जाने के बाद जिंसों के वाहनों को लेकर व्यापारियों को परेशानी उठानी पड़ी। इस दौरान रामस्वरूप जाट, मुकुट शर्मा, महावीर चौधरी, धनराज मीणा, साबिर खान सहित दर्जनों किसान थे।

इधर ठेकेदार के प्रतिनिधि रूपनारायण जाट ने बताया कि राजफेड के अधिकारियों को रजिस्ट्रेशन के बाद तुलाई की समयावधि एक माह किए जाने को लेकर ई-मेल के जरिए अवगत करवाया है। निर्देश मिलने पर सोमवार से तुलाई शुरू होने की संभावना है।


परिसर में खड़े रहे सैकड़ों वाहन
किसानों की ओर से तुलाई बंद कराने के बाद मंडी परिसर में चारों ओर व बाहर तक जिंसों से भरे सैकड़ों वाहनों की कतारें लग गई। किसान मौसम खराब होने से जिंसों को बरसात से बचाने को लेकर महंगी दरों पर तिरपाल सहित अन्य व्यवस्था में जुटते दिखाई दिए।

किसानों ने बताया कि मंडी परिसर में इस समय करीब जिंस से भरे चार सो से अधिक वाहन खड़े हुए हैं। किसान भोजन, सोने, नहाने सहित अन्य समस्या को लेकर भी परेशान हो रहे हैं।