2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Breaking News: तेज अंधड़ से बूंदी में गिरी हाईटेंशन लाइन, घरों में दौड़ा करंट, बाप-बेटे की मौत

जिले में डाबी थाना क्षेत्र के रामपुरिया गांव में शनिवार देर रात 11 केवी का तार टूटकर एलटी लाइन पर गिरने से गांव के घरों में करंट दौड़ पड़ा।

Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jun 10, 2018

बूंदी. जिले में डाबी थाना क्षेत्र के रामपुरिया गांव में शनिवार देर रात 11 केवी का तार टूटकर एलटी लाइन पर गिरने से गांव के घरों में करंट दौड़ पड़ा। घरों में करंट आने से पिता रामदेव व बेटा अम्बालाल की मौत हो गई। दोनों को शवों को कोटा एमबीएस अस्पताल में पोस्टर्माटम के लिए लेकर आए।

 

Big Breaking : मौत बनकर आसमान से मकानों पर गिरी बिजली, तेज धमाके के साथ छत ढही, घरों में दौड़ा करंट, बालिका सहित दो महिलाएं गंभीर

जिले के डाबी थाना क्षेत्र के रामपुरिया गांव में शनिवार देर रात तेज आंधी तूफान के दौरान 11 केवी लाइन का तार टूटकर एलटी लाइन पर गिर गया। इससे गांव के कई घरों में करंट फैल गया। गांव के एक घर के बरामदे में कूलर के पास खाट पर मकान मालिक रामदेव सो रहा था। इस दौरान उसका हाथ कूलर से टच हो गया और करंट की चेपट में आ गया।

 

Breaking News: हाड़ौती में प्री-मानसून की झमाझम, झालावाड़ और बारां में सुबह से ही मूसलाधार बारिश, सड़कों और घरों में एक फीट पानी

पिता के चिलाने पर घर के अन्दर सो रहा बेटा अम्बालाल उन्हें बचाने आया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों की मौके पर ही करंट से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस रविवार सुबह मौके पर पहुंची और शव को कोटा एमबीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम रूप में रखवाया। लोगों ने बताया कि गांव के अन्य घरों में करंट आया था लेकिन वहां जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।