अपने ही पति को अचानक देखकर क्यों डर गई पत्नी देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया
कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन के प्रकृति सहित विभिन्न प्राणियों पर अलग-अलग प्रभाव नजर आ रहे हैं .कल- कारखाने बंद होने और वाहनों के न चलने से प्रदूषण में भारी कमी आई है. कई इलाकों में वन्य प्राणी भी अपना क्षेत्र छोड़कर शहरी इलाकों में विचरण करते हुए आने लगे हैं. इस बदले हुए माहौल से जहां प्रकृति और पशु पक्षी प्रसन्न नजर आ रहे हैं, वहीं घरों में कैद आदमी के साथ अलग अलग अनुभव हो रहे हैं. पतियों को जहां वर्क फ्रॉम होम करने के साथ ही पत्नी का घर के कामों में हाथ बंटाना पड़ रहा है वहीं गृहिणियों के लिए परेशानी इस वजह से बढ़ गई है क्योंकि घर में बैठे पुरुष रोज नई नई डिश खाने की डिमांड कर रहे हैं . इस वजह से उनका रसोई का कामकाज काफी बढ़ गया है .परिणाम स्वरूप लोगों का वजन भी बढ़ रहा है .वजन के साथ-साथ एक दूसरी चीज जो पुरुषों में बढ़ रही है वह है उनके बाल ,लेकिन हजामत की दुकान नहीं खुल पाने के कारण लोगों के दाढ़ी मूछ और सर के बाल काफी बढ़ गए हैं जिससे घर में सामान्य आदमी भी ऋषि मुनि जैसे लगने लगे हैं. ऐसे में कई बार तो उनकी पत्नियां भी उन्हें अचानक देखकर पहचान नहीं पा रही है. हर घर की इस कॉमन समस्या पर नजर डाल रहे हैं कार्टूनिस्ट सुधाकर
Published on:
12 Apr 2020 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
