
World Blood Donor Day 2023: 14 जून को ही क्यों मनाया जाता है ब्लड डोनर डे, क्या है इस वर्ष की थीम
World blood donor day वर्ल्ड ब्लड डोनर डे प्रतिवर्ष 14 जून को मनाया जाता है। यह जानना जरुरी है कि रक्तदान करके आप कैसे जीवन बचा सकते है। विश्व रक्तदाता दिवस (World blood donor day) मनाने का कारण है कि हर साल लाखों लोग रक्त और प्लाज्मा दान करना चाहते हैं।
लोग कई कारणों से हर साल रक्तदान जैसी गतिविधियों में भाग लेते हैं। रक्तदान करके मुश्किल समय में आप बीमार व्यक्ति की जान बचा (save lives) तो सकते लेकिन इसके अतिरिक्त रक्त देकर व्यक्ति मेडिकल ऑफर भी क्लेम कर सकता है जिसमें समय आने पर अस्पताल में उसको अच्छी सेवा मिल सकें।
World blood donor day theme वर्ल्ड ब्लड डोनर डे 2023 की थीम
इस वर्ष वर्ल्ड ब्लड डोनर डे की थीम है "रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, अक्सर साझा करो," उन लोगों के लिए रक्त और प्लाज्मा दान के मूल्य पर जोर देना जिन्हें निरंतर आधान की आवश्यकता होती है और साथ ही एक सुरक्षित सुनिश्चित करने के लिए लगातार रक्त या प्लाज्मा दान को प्रोत्साहित करना और जरूरत पड़ने पर हर किसी के लिए लंबे समय तक चलने वाली वैश्विक रक्त आपूर्ति।
blood donor day history वर्ल्ड ब्लड डोनर डे हिस्ट्री
WHO ने आधिकारिक तौर पर 2004 में पहली बार वर्ल्ड ब्लड डोनर डे को मान्यता दी थी। इसे 2005 में 58वीं विश्व स्वास्थ्य सभा (world health organization) के दौरान ब्लड डोनेशन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक वार्षिक कार्यक्रम के रूप में मनाया गया था।
कार्ल लैंडस्टीनर, एक ऑस्ट्रियाई-अमेरिकी इम्यूनोलॉजिस्ट और पैथोलॉजिस्ट, जिन्होंने 1930 में (ABO) एबीओ रक्त प्रकार प्रणाली और आधुनिक रक्त आधान के विकास के लिए नोबेल पुरस्कार जीता था, उनके जन्मदिन को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के रूप में मनाया जाता है।
वर्ल्ड ब्लड डोनर डे अभियान के लक्ष्य:पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने के लिए साल भर रक्तदान की आवश्यकता पर ध्यान देना और यह सुनिश्चित करना कि सभी को समय पर सुरक्षित रक्त की सुविधा मिले।
इस अभियान का यही लक्ष्य है कि युवाओं को रक्तदान करने के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
Updated on:
14 Jun 2023 04:03 pm
Published on:
14 Jun 2023 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
