1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्ती कर महिला से किया रेप, नाबालिग बेटी से भी की दरिंदगी फिर लाख रुपए और मोबाइल लेकर फरार

जयपुर में दोस्ती कर एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का वादा किया। शादी का झांसा देकर 4 साल तक देहशोषण करता रहा। घर में नाबालिग बेटी को अकेला पाकर उसके साथ भी रेप का प्रयास किया।

2 min read
Google source verification
Rape Case

जयपुर में दोस्ती कर एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का वादा किया। शादी का झांसा देकर 4 साल तक देहशोषण करता रहा। घर में नाबालिग बेटी को अकेला पाकर उसके साथ भी रेप का प्रयास किया। भट्टाबस्ती थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच भट्टाबस्ती पुलिस कर रही है।

पुलिस ने बताया कि भट्टाबस्ती निवासी 33 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। करीब 10 साल पहले उसके पति की डेथ हो चुकी है। वह बच्चों के साथ यहां रहकर जॉब करती है। करीब 4 साल पहले उसकी मुलाकात लखवीर नाम के 27 साल के युवक से पहचान हुई। वह बीकानेर का रहने वाला है। बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। आरोपी लखवीर का उसके घर पर आना जाना शुरू हो गया। आरोप है कि घर में अकेला पाकर आरोपी लखवीर ने उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया।
यह भी पढ़ें : सावधान ! वाट्सऐप कॉल पर अनजान हसीनाओं से की गुफ्तगू तो जाना पड़ सकता है जेल


शादी करने का झांसा देकर देहशोषण करता रहा। शादी का दबाव बनाने पर मारपीट करना शुरू कर दिया। 17 मार्च को आरोपी लखवीर उसके घर पर था। वह खाटूश्यामजी दर्शन करने गई थी। घर में 15 साल की बेटी को अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ रेप का प्रयास किया। डरी - सहमी नाबालिग बेटी ने हिम्मत दिखाकर 3 जुलाई को आरोपी लखवीर की करतूत के बारे में मां को बताया। विरोध करने पर आरोपी ने झगड़ा कर मारपीट की। अलमारी में रखे 1 लाख रुपए और मोबाइल लेकर फरार हो गया। नाबालिग बेटी से दरिंदगी का पता चलने पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।