28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबसे बड़ा दुख, पत्नी को पता नहीं उजड़ गया सुहाग, नहीं रहे तीन बेटा – बेटी… होश में आते ही पति को याद करती, कहती एक बार चेहरा दिखा दो बस

पत्नी हर कुछ देर में पति को याद करती रोती है, परिवार से कहती है एक बाद उन्हें बुला दो बस, चेहरा दिखा दो...। परिवार का इसके पास कोई जवाब नहीं है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

2 min read
Google source verification
alwar_accident_photo_2023-04-08_08-30-04.jpg

Alwar accident

जयपुर
Rajasthan News: अलवर के कठूमर में हुए सड़क हादसे के बाद मचा बवाल आखिर शांत हुआ। हादसे में पिता और तीन भाई बहनों को खो देने वाली सबसे बड़ी बहन की हालत रो रोकर खराब हो चुकी है। छह सदस्यों के परिवार में अब वही बेटी बची है जिसकी पंद्रह दिन बाद शादी है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब गांव में कोहराम मचा हुआ है। देर रात इस हादसे के बाद मचा बवाल तड़के शांत हुआ है।


दरअसल Alwar News अलवर के बहतुकला थाना अंतर्गत सुण्डयाना के भनोखर मार्ग पर बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रोली ने एक परिवार को कुचल दिया। पुलिस से बचने के लिए चार ट्रैक्टर ट्रॉली एक के बाद ऐ तेजी से गुजर रही थी। तीन ट्रॉलियां तो गुजर गई लेकिन जब चौथी गुजरी तो उसके चालक ने नजदीक ही टैंपू से गुजर रहे परिवार को चपेट में ले लिया। चालक ने संतुलन खो दिया और बजरी से ठसाठस भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली नजदीक ही ऑटो पर पलट गई। हादसे के तुरंत ही बाद चालक भाग गया। जब तक मदद मिल पाती तब तक टैंपू में सवार पांच लोगों में से चार की मौत हो गई। हादसे में सुण्डयाना निवासी मुरारी सिंह राय उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई। मुरारी अपने बीमार बेटे का इलाज कराने के लिए Hospital अस्पताल गया था और वापस लौट रहा था। घर में दो अन्य बच्चों ने भी साथ जाने और घुम कर आने की जिद की। मां लाडबाई भी उनके साथ आ गई। वापस आने के दौरान यह हादसा हुआ। हादसे में मुरारी सिंह के अलावा उसकी बेटी कृष्णा उम्र 14 साल, बेटा नितेश उम्र 12 साल और दूसरा बेटा गौरव उम्र 10 साल की भी मौत हो गई। लाडाबाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना के बाद परिवार के लोगों ने मौके पर ही शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। देर रात तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। कलेक्ट्री से प्रशासनिक अफसर भी वहां आए और उसके बाद परिवार को अधिक से अधिक सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया। देर रात करीब तीन बजे के बाद जाकर शव उठाए गए। इससे पहले गावं वालों ने ट्रैक्टर को आग लगा दी थी और पुलिस जीप पर भी पथराव किए थे। घर में अब मुरारी सिंह की सबसे बड़ी बेटी बची है। पत्नी हर कुछ देर में पति को याद करती रोती है, परिवार से कहती है एक बाद उन्हें बुला दो बस, चेहरा दिखा दो...। परिवार का इसके पास कोई जवाब नहीं है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।