6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताइक्वांडो प्लेयर की आशिकी पड़ी भारी,MA पास पत्नी का पति था ड्राइवर,शादी के बाद बनाए अवैध संबंध

शादी के बाद 2 लड़कों से करने लगी थी प्यार, पति के साथ अपने चार मासूम बच्चों की करवा दी हत्या।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Oct 17, 2017

Wife killed Driver Husband and 4 kids for Marry her Boyfriend

अलवर शहर का रहने वाला हर इंसान 3 अक्टूबर का वो दिन कभी नहीं भूल पाएगा जब एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। गौरतलब है कि चार मासूमों सहित पांच की हत्या के सनसनीखेज मामले में बच्चों की मां संतोष ही हत्या की मास्टर माइंड निकली थी। प्रेम प्रसंग से जुड़े इस मामले ने पति के साथ अपने चार मासूम बच्चों की हत्या करवा दी थी। लेकिन अब इस हत्याकांड के पीछे एक नई कहानी सामने आई है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला संतोष का पति ड्राइवर था जबकि वो खुद (एम.ए) पोस्ट ग्रेजुएट थी। यहीं बात महिला को पसंद नहीं थी कि उसका पति कम पढ़ा-लिखा और ड्राइवर है।

ताइक्वांडो प्लेयर की आशिकी ममता पर पड़ी भारी-

ये भी सामने आया है कि पहले भी आरोपी महिला की दो लोगों से नजदीकी रह चुकी है। हत्या की मास्टरमाइंड बनवारी लाल की पत्नी संतोष और उसका प्रेमी हनुमान जाट ताइक्वांडो के खिलाड़ी है और दोनों ही बच्चोंं को इसकी कोचिंग देने का काम भी करते थे। बताया गया है कि दोनों जहां ताइक्वांडो सीखने का काम करते थे वहीं से ही इनके बीच प्यार परवान चढ़ा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला के प्रेमी हनुमान से पहले भी एक दूसरे लड़के से संबंध थे। उसकी शादी होते ही उसने संतोष से दूरा बना ली थी। इसके बाद संतोष की जिंदगी में हनुमान आ गया। उसे वो किसी कीमत पर शादी करना चाहती थी। इसलिए उसने हत्याकांड की साजिश रची।

पांच दिन की पड़ताल के बाद पुलिस ने शनिवार को हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। मृतक बनवारी की पत्नी संतोष, उसके प्रेमी सहित चार जनों को गिरफ्तार किया गया है। संतोष ने अपने प्रेमी व भाड़े के दो हत्यारों की मदद से अपने पति व बच्चों की हत्या की। हत्या से पहले उसने पति व बच्चों को रायते में नींद की गोलियां मिलाकर खिलाई। पुलिस ने बताया कि मृतक बनवारी की पत्नी संतोष ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए भाड़े के दो बदमाशों के साथ मिलकर चार बच्चों और अपने पति को हमेशा के लिए रास्ते से हटवा दिया।

यह था मामला

शिवाजी पार्क 4 'क' स्थित एक मकान में धारदार हथियार से पांच जनों की नृशंस हत्या के बाद परिवार के मुखिया बनवारी की स्कूटी पुलिस को घर से गायब मिली। पुलिस का मानना था कि वारदात के बाद आरोपित स्कूटी पर सवार होकर भाग निकला। पुलिस ने रातभर स्कूटी की तलाश की। बुधवार अलसुबह करीब तीन बजे पुलिस को यह स्कूटी एनईबी कृषि उपज मंडी के पीछे बनी टूटी-फूटी दुकानों के पास लावारिश हालात में खड़ी मिली। पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर एफएसएल जांच के लिए भेजा है।

उधर, घटना के बाद बुधवार को आईजी हेमन्त प्रियदर्शी अलवर आए और सुबह करीब 9.30 बजे पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने मकान के दरवाजे, खिड़कियों आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। दीवार पर लगे खून के छींटों की बैड से ऊंचाई नापी। आईजी मकान की प्रथम मंजिल पर बने कमरे में भी गए और निरीक्षण किया।

उन्होंने मकान के पीछे भी झांककर देखा। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने एकबार फिर पड़ोसियों से पूछताछ की। मकान का मौका निरीक्षण के बाद आईजी ने पुलिस अधीक्षक आवास में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें आरोपितों की गिरफ्तारी व मामले के खुलासे को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद आईजी रामगढ़ के चंडीगढ़ अहीर गांव पहुंचे और गत दिनों महिला व पुरुष का शव जलाने के मामले की जांच की।