
Rajasthan Politics: प्रियंका वाड्रा के वापस लौटने से पहले क्या सीएम गहलोत की होगी मुलाकात...?
Rajasthan Politics: प्रियंका वाड्रा का देर रात रणथम्भौर पहुंच गई और आज शुक्रवार को उनका नेशनल पार्क में भ्रमण का कार्यक्रम है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को जयपुर शाम को पहुंची, प्रियंका जयपुर ऐसे वक्त में आई हैं जब जयपुर में ना तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और ना ही पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मौजूद हैं। हालांकि उन्होने इस दौरे को पूर्णतः निजी बताया है।
दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वागड़-मेवाड़ के दौरे पर हैं, सीएम गहलोत आज श्रीनाथद्वारा और अजमेर में मुख्यमंत्री राहत केंद्र का दौरा करेंगेे। वहीं सचिन पायलट भी अभी पंजाब के दौरे पर हैं। ऐसे में प्रियंका का राजस्थान दौरा राजनीति से अलग निजी बताया जा रहा है।
राजनीति से अलग यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जयपुर में इंदिरा गांधी की मौसी के घर भी जा सकती है। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है कि गांधी परिवार को कोई भी सदस्य जब जयपुर आता है तो वह यहां इंदिरा गांधी की मौसी स्वरुप काटजू के परिवार से मिलकर जाता है। यह परिवार जयपुर के सी-स्कीम में रहता है। राहुल गांधी जब कभी जयपुर में आते हैं तो वहां जाते हैं ऐसे में कयास है कि प्रियंका भी मुलाकात के लिए जा सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रिंयका गांधी अपने दो दिवसीय 5 व 6 मई के दौरे पर रणथम्भौर आई हैं। ऐस में जाते वक्त वे इस दौरे को बेहद निजी रखना चाहती हैं और सूत्र भी बता चुके हैं कि इस दौरे पर कोई राजनीतिक चर्चाएं नहीं होंगी। लेकिन माना जा रहा है कि वापस लौटते वक्त उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हो सकती है। इस दौरान राजस्थान के चुनावी माहौल को लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हो सकती है। प्रियंका की वापसी से पहले सीएम से मुलाकात के कयास लगाए जा रहे हैं।
रणथम्भौर में बीतेगा आज का दिन
प्रियंका वाड्रा का अलग-अलग पारियों में पार्क भ्रमण का कार्यक्रम है, आज वे रणथम्भौर में बाघों को देखने जाएंगी। कर्नाटक चुनावी सभाएं पूरी होने पर देर रात पहुंची थी, रणथम्भौर के होटल शेरबाग में दो दिवसीय निजी यात्रा पर पहुंची हैं। 7 मई को उनका वापस लौटने का है कार्यक्रम है।
Published on:
05 May 2023 11:08 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
