15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

दूसरे राज्यों से ‘राजस्थान’ आईं बहुओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण मिलेगा या नहीं? भजनलाल सरकार ने दिया जवाब

दूसरे राज्यों से विवाह कर आईं महिलाओं को पात्र होने पर ईडब्ल्यूएस आरक्षण का लाभ मिलेगा या नहीं। इसे लेकर भजनलाल सरकार ने अपना रुख स्पष्ट किया है।

दूसरे राज्यों से विवाह कर आईं महिलाओं को पात्र होने पर ईडब्ल्यूएस आरक्षण का लाभ मिलेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नियमों के अनुसार कार्मिक विभाग के प्रावधान की पूर्ति करने पर ईडब्ल्यूएस का प्रमाण-पत्र जारी किया जा सकता है। इसके आधार पर सीधी भर्ती में ईडब्ल्यूएस के आरक्षण का लाभ मिल सकता है।

विधायक मनोज न्यांगली के सवाल के जवाब में राज्य सरकार ने यह जानकारी दी है। न्यांगली ने एक अन्य प्रश्न के जरिए यह भी पूछा था कि अन्य राज्यों से प्रदेश में विवाहित एससी-एसटी श्रेणी की महिलाओं को भी समान श्रेणी के पुरुषों से शादी के आधार पर स्थायी /मूल निवासी मानते हुए आरक्षण के तहत सरकारी नौकरी देने का विचार रखती है?

यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार जल्द लागू करेगी नई तबादला नीति! सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए ये रहेंगे प्रावधान

इस पर सरकार ने कहा कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। सरकार की ओर से स्पष्ट किया कि केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार एससी/एसटी के जो व्यक्ति अपने मूल राज्य से दूसरे राज्य में शिक्षा एवं रोजगार के लिए चले जाते हैं। उनका अनुसूचित जाति / जनजाति का अपना दर्जा बना रहेगा, लेकिन वे अनुसूचित जाति/जनजाति को देय रियायत और लाभ अपने मूल राज्य में पाने के हकदार होंगे, न कि उस राज्य में जहां वे आकर रहने लगे हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान का यह जिला हुआ मालामाल, मिली सोने की खदान; देश को 25% गोल्ड की करेगा पूर्ति

यह भी पढ़ें : लोकसभा स्पीकर चुनाव पर नहीं बनी सर्वसम्मति, फिर भी ओम बिरला का स्पीकर बनना तय! जानें कैसे