भवानी निकेतन ग्राउंड में होगा सन टू ह्यूमन की ओर से शिविर सन टू ह्यूमन के प्रणेता परमआलय के निर्देशन में नए दृष्टिकोण वाले शिविरों के जरिए सेहतमंद रहने के लिए देश विदेश में लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं।
जयपुर में सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन मैदान में 30 मई से होने वाले शिविर में शरीर, मन और चेतना सभी पर एक साथ काम होगा, जिससे अनेक शक्तियों को जागृत किया जाएगा।
रोजाना सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक होने वाले शिविर का पंजीयन पूर्णतया नि:शुल्क होगा। तीन दिन के शिविर में भौतिक शरीर की शक्तियों को जगाने का काम होगा। इसके बाद सन टू ह्यूमन के प्रमुख परम आलय का मार्गदर्शन शहरवासियों को मिलेगा। छोटे सूत्रों और प्रयोगों के माध्यम से शिविर में डायबिटीज, बीपी, थायराइड , अस्थमा, अर्थराइटिस, माइग्रेन, हृदय रोग, डिप्रेशन आदि अनेकानेक बीमारियों को दूर करने की जानकारी दी जाएगी।
संजय माहेश्वरी व परमआनंद ने बताया कि एक से तीन जून त शाम 6.30 से 8.30 बजे तक माहेश्वरी समाज, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में विदयाधरनगर स्थित माहेश्वरी स्कूल ऑडिटोरियम में परमआलय साधकों की जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे।
लगभग 600 डेमो शिविर हो चुके हैं और 10,000 से अधिक लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। छह दिवसीय शिविर में भाग लेने वाले सभी साधकों को प्रतिदिन 15 से 20 आइटम का अदृश्य शक्तियां जगाने वाला ऊर्जावान नाश्ता भी नि:शुल्क दिया जाएगा।