2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा रद्द होगी या नहीं ? भजनलाल सरकार के मंत्री का बड़ा बयान, यहां जानें

SI Recruitment: संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने 26 मई को होने वाली सुनवाई को लेकर कहा कि हाईकोर्ट में क्या जवाब देना है। इसके बारे में सरकार निर्णय करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
SI Recruitment

फाइल फोटो

पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर मंत्रिमंडलीय समिति की मंगलवार को जयपुर में बैठक हुई, लेकिन निर्णय पर सस्पेंस बरकरार है। बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि भर्ती परीक्षा रद्द होगी या नहीं, यह समीक्षा के बाद ही तय होगा। हमारा काम समीक्षा कर रिपोर्ट देना है, उस पर फैसला सरकार लेगी।

सचिवालय में हुई बैठक

भर्ती परीक्षा को लेकर मंगलवार को मंत्रिमंडलीय समिति की सचिवालय में बैठक हुई। इसमें मंत्री जोगाराम पटेल, बाबूलाल खराड़ी, मंजू बाघमार एवं जवाहर सिंह बेढम तथा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार व कार्मिक विभाग के सचिव केके पाठक मौजूद रहे। मंत्री सुमित गोदारा और गजेन्द्र सिंह खींवसर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।

यह वीडियो भी देखें

समिति ने रिपोर्ट सरकार को सौंपी

पटेल ने कहा कि समिति ने रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी, लेकिन उसके बाद विधि और जांच एजेंसियों ने कुछ और तथ्य निकाले। बैठक में इन तथ्यों के साथ ही विधि विभाग की ओर से रखे कानूनी पहलुओं पर विचार किया। संभवतया: अब बैठक की आवश्यकता नहीं रहेगी। पटेल ने हाईकोर्ट में 26 मई को होने वाली सुनवाई को लेकर कहा कि हाईकोर्ट में क्या जवाब देना है। इसके बारे में सरकार निर्णय करेगी।

यह भी पढ़ें- ‘एक मंत्री की महिला मित्रों की वजह से SI भर्ती रद्द नहीं कर रही सरकार’, हनुमान बेनीवाल के गंभीर आरोप