25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि से लौटी सर्दी, तीन दिन और रहेगा असर, कई जिलों में कोहरा भी छाया

Weather Update : राजस्थान में राज्य पर बने परिसंचरण तंत्र के असर से शनिवार को भी कई जिलों में बारिश हुई और चने के आकार के ओले गिरे। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक सिस्टम सक्रिय रहेगा। इसके बाद 21-22 मार्च से मौसम शुष्क होना शुरू हो जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
c9205bc7_827419_p_1_mr.jpg

weather update : राजस्थान में राज्य पर बने परिसंचरण तंत्र के असर से शनिवार को भी कई जिलों में बारिश हुई और चने के आकार के ओले गिरे। दो-तीन दिन से बदले मौसम के कारण एक बार फिर से सर्दी की वापसी हुई है। कई जिलों में गलन व कोहरे की स्थिति भी बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक सिस्टम सक्रिय रहेगा। इसके बाद 21-22 मार्च से मौसम शुष्क होना शुरू हो जाएगा।

परिसंचरण तंत्र के कारण बदला मौसम

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर फिलहाल एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। अगले 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा। जिससे अगले दो दिन जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में तीव्र मेघगर्जन और आंधी- बारिश में बढोतरी होगी। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। मेघगर्जन, बारिश गतिविधियों में 21-22 मार्च को कुछ कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर आंधी बारिश दर्ज होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Weather News Rajasthan : राजस्थान में ओला, बारिश, मेघगर्जन का कहर, 19 मार्च से तबाही मचाने आ रही है एक नई आफत

मौसम में यों हुआ बदलाव