
जयपुर। तीन दिन तक शहर में मावठ और कोहरे का भारी असर रहने के बाद बुधवार सुबह परकोटे में कोहरा तो गायब नजर आया। लेकिन बढ़ी सर्दी ने लोगों को ठिठुरन का अहसास करवाया। हालांकि बाहरी इलाकों और सड़कों पर कुछ कोहरा रहा। तेज सर्दी के बीच लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा।
अलसुबह धुंध तो लोगों को नजर नहीं आई, लेकिन बाहर निकलते ही धूजणी का अहसास हो गया। कोहरा छंटने के बाद राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान करीब एक डिग्री की गिरावट के साथ 9.4 डिग्री रहा। जो कि इस सीजन का सबसे कम रहा। वहीं अधिकतम तापमान मंगलवार की तुलना में करीब 2 डिग्री से अधिक 22.7 डिग्री रहा। राजधानी में सुबह से शाम तक मौसम का मिजाज बदला रहा। कोहरा छंटने से धूप खिली हुई नजर आई। धूप निकलने के बाद लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर में 3.2 डिग्री रहा। चूरू में 5.2 ओर पिलानी में 5.6 डिग्री न्यूनतम पारा रहा।
यहां पेड़-पौधों की पत्तियों पर ओस जमी
मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। पर्वतीय स्थल माउंट आबू में पारा 1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहां पेड़-पौधों की पत्तियों पर ओस जम गई। सूर्यनगरी में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे आ कर 9.4 डिग्री मापा गया। जैसलमेर और बाड़मेर सहित सरहदी इलाकों में भी जाड़ा तेज रहा। जैसलमेर में रात का तापमान 9.4 और बाड़मेर में 9.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। चूरू में न्यूनतम तापमान 5.5 और सीकर में 6.5 डिग्री मापा गया।
दो अतंरराष्टीय उड़ान डायवर्ट
जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह 9 बजे दृश्यता मात्र 150 मीटर रहने से उड़ानों पर असर पड़ा। एयर इंडिया की दुबई-जयपुर उड़ान को लखनऊ और एयर अरबिया की शारजाह-जयपुर उड़ानों को दिल्ली डायवर्ट किया गया।
Published on:
13 Dec 2017 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
