16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी से मिली राहत , न्यूनतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस की बढा़ेतरी

राजस्थान में आमजन को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली है। प्रदेश के विभिन्न जिलों के न्यूनतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी की गई। मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर यानी रविवार से सक्रिय होगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 23, 2021

सर्दी से मिली राहत , न्यूनतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस की बढा़ेतरी

सर्दी से मिली राहत , न्यूनतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस की बढा़ेतरी


26 दिसंबर से बीकानेर, जयपुर और अजमेर संभाग में बरसात की संभावना
जयपुर
राजस्थान में आमजन को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली है। प्रदेश के विभिन्न जिलों के न्यूनतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी की गई। मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर यानी रविवार से सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 26,27 और 28 दिसंबर के दौरान राज्य के बीकानेर,जयपुर औरअजमेर संभाग के जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने और शेष दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। सप्ताह के दौरान औसत से अधिक बरसात की संभावना है। वहीं इससे पूर्व 24 और 25 दिसंबर यानी शुक्रवार और शनिवार को सीकर, झुंझुनू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में कहीं कहीं पर घना कोहरा छा सकता है। 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडी हवाओं ने अपनी दिशा बदल ली है जिससे प्रदेश का तापमान बढ़ा है। जालौर के न्यूनतम तापमान में 4.6 डिग्री,, जोधपुर 2.0 डिग्री, जैसलमेर 3.4 डिग्री, अजमेर 2.9 डिग्री, भीलवाड़ा 1.8 डिग्री, वनस्थली 2.2 डिग्री, बीकानेर 3.7 डिग्री, सीकर 3.5 डिग्री, जयपुर 1.9 डिग्री, फलौदी 3.6 डिग्री, चूरू 3.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की गई।

प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 27.5................. 11.6
बाड़मेर 26.5................. 14.9
बीकानेर 28.0......... 11.7
चूरू 25.8................ 6.6
जयपुर 25.0.................... 10.0
जैसलमेर 25.5................ 14.4
जोधपुर 26.8........................ 9.4
कोटा 26.7...................... 11.0
श्रीगंगानगर 22.9...................... 8.5
डबोक 27.6....................... 7.4
भीलवाड़ा 27.4................ 7.2
वनस्थली 25.2................. 8.6
अलवर 23.0................ 6.6
पिलानी 26.5................. 8.5
सीकर 26.5.................. 8.2
चित्तौडगढ़़ 28.0................... 7.2
फलौदी 26.6................. 13.2
सवाई माधोपुर 26.6................ 7.9
धौलपुर .............................. 7.1
करौली .......................... 5.0
नागौर 26.4.................... 8.5
टोंक 29.9.................... 13.1
बूंदी 26.4........................ 9.9
चित्तौडगढ़़ 26.5................... 6.4
अंता बारां 26.0.............. 8.3
डूंगरपुर 28.9................... 10.1
संगरिया हनुमानगढ़ 22.2................. 7.3
जालौर 27.1................... 10.0
सिरोही 27.1.................. 10.4
फतेहपुर 26.5.................... 5.4

टीना चौधरी को ज्योति विद्यापीठ महिला विष्वविद्यालय की ओर से ने षिक्षाषास्त्र में पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। चैधरी ने ‘‘आसपास ग्रामीण क्षेत्रों मे निवासरत महिलाओं की उच्च-षिक्षा के प्रति आकांक्षाओं का अध्ययन विषय पर पीएचडी की उपाधि पूर्ण की है। इन्होंने अपना शोध कार्य डाॅ. राजकुमार के निर्देषन में पूर्ण किया है।