
एनआईए की गिरफ्त में मोहम्मद गौस और रियाज अत्तारी
जयपुर। उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं। यह बात एनआईए की ओर से अदालत में पेश की गई चार्जशीट में सामने आया हैं। एनआईए ने मामले की गंभीरता देख कोर्ट में 90 दिन की निर्धारित समय सीमा में चालान पेश करने की बजाय अदालत से अतिरिक्त समय मांगा था। इस मियाद के खत्म होने से पहले ही 168वें दिन नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद समेत मोहसिन खान, आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, फरहाद मोहम्मद शेख, मोहम्मद जावेद व मुस्लिम मोहम्मद के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। मामले में अगली सुनवाई तीन जनवरी को रखी गई है।
एनआईए की चार्जशीट के अनुसार आरोपियों ने बदला लेने के साथ ही आतंक व धर्म के अपमान के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। एनआईए चार्जशीट के मुताबिक एक सोची समझी साजिश के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया और उसके बाद इस हत्याकांड का वीडियो वायरल किया गया।
पूछताछ में खुला पाक कनेक्शन
मोहम्मद गौस और रियाज अत्तारी समेत अन्य आरोपियों से जब एनआईए ने कड़ी पूछताछ की तो उसमें पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया। इसके बाद एनआईए ने पाकिस्तान के कराची में बैठे सलमान और अबु इब्राहम को भी षड्यंत्र का दोषी माना है। दोनों को फरार माना गया है। इन दोनों के खिलाफ 173 8 में जांच लंबित रखी गई है।
नुपुर शर्मा के समर्थन में डाला था पोस्ट
दरअसल, यह पूरा मामला एक सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है। जिसमें बीजेपी प्रवक्ता रही नुपुर शर्मा के समर्थन में कन्हैयालाल दर्जी के बेटे ने उनके मोबाइल फोन पर एक पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर वायरल की थी। जिसको लेकर कट्टरपंथी युवाओं ने कन्हैयालाल को धमकाया। कन्हैयालाल के माफी मांगे जाने के बाद भी उसे धमकी मिलती रही तो कन्हैयालाल ने धानमंडी थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और दोनों पक्षों में समझौता कराकर मामले को शांत करा दिया।
Published on:
23 Dec 2022 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
