17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग लड़की को बहलाकर बेचने वाली महिला गिरफ्तार

चार साल से फरार चल रही महिला गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

May 31, 2021

नाबालिग लड़की को बहलाकर बेचने वाली महिला गिरफ्तार

नाबालिग लड़की को बहलाकर बेचने वाली महिला गिरफ्तार

गलता गेट थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने और गलत काम करने के लिए बेचने और विवश करने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया हैं। महिला चार साल से फरार चल रही थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही हैं।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि गंभीर अपराधों में वांछित चल रहे फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थानाप्रभारियों को निर्देशित किया गया था। इस पर एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता, एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा और गलता गेट थानाप्रभारी सतीश चंद के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए चार साल से फरार चल रही वांछित अपराधियां फिरोजोबाद यूपी निवासी करिश्मा को गिरफ्तार कर लिया।

इस तरह की वारदात-
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ने वर्ष 2014 में परिवादिया की नाबालिग लड़की को योजना के तहत अपने लड़के के साथ मिलकर जयपुर से बहला फुसलाकर शिकोहाबाद बुला लिया और यहां पर परिवादियां की नाबालिग लड़की को अपने लड़के के साथ मिलकर गलत काम करने और उसे बेचने के लिए विवश किया। आरोपी महिला न्यायालय से जमानत होने के बाद से फरार चल रही थी, जिसके न्यायालय से चार साल पहले से स्थाई वारंट जारी हो रखे हैं।