24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी के आरोप में महिला गिरफ्तार

लगभग एक सप्ताह पूर्व दुकान के काउंटर पर रखा लेपटॉप व बैग में रखे तीस हजार रुपए चोरी कर ले जाने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लगभग एक सप्ताह पूर्व दुकान के काउंटर पर रखा लेपटॉप व बैग में रखे तीस हजार रुपए चोरी कर ले जाने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है।
थानाधिकारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि 12 फरवरी सुबह कश्मीरी ढाबां संचालक रिन्कू अरोड़ा दुकान खोल रहा था। रिन्कू के लेपटॉप व बैग में रखे तीस हजार रुपए पलक झपकते ही एक किशोर द्वारा पार कर लिए गए। पुलिस ने कस्बे में विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें सुबह-सुबह एक किशोर द्वारा बाजार में घुमते हुए पाया। इस किशोर पर नजर रखी जा रही थी। इस बीच वार्ड 19 में शान्ति उर्फ सावित्री देवी नायक के घर चोरी किया लेपटॉप भूमि में दबा कर रखने की मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली।
पुलिस ने महिला शान्ति उर्फ सावित्री व उसके सोलह वर्षीय पुत्र से पूछताछ की। किशोर नेे चोरी किया लेपटॉप घर के पिछवाड़े खाली पड़ी जमीन में दबा कर रखने की बात कही। किशोर की निशानदेही पर लेपटॉप बरामद कर लिया। वहीं किशोर ने चोरी की गई नकद राशि मां को सुपुर्द करने की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने बक्शे में रखी तीस हजार की राशि शान्ति से बरामद कर ली। पुलिस ने बताया कि किशोर को दस्तियाब कर पूछताछ की है। उसे शनिवार को श्रीगंगानगर किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं आरोपी शान्ति उर्फ सावित्री नायक पत्नी हजारीराम को घड़साना स्थित न्यायालय में पेश
किया जाएगा।