हम अक्सर ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हैं, लेकिन एक युवती के लिए ईयरफोन लगाकर गाने सुनने का शौक जानलेवा साबित हुआ है। युवती ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रही थी कि इसी दौरान ट्रेन ने उसे चपेट में ले लिया। घटना गौरव टावर के पास की है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जवाहर सर्किल थान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे जयपुरिया अस्पताल में रखवाया।
पुलिस के अनुसार गंगापुर निवासी 19 वर्षीय प्रियंका कुमार महावर अपने चाचा बंशीलाल के साथ रहती थी। प्रियंका वर्ल्ड ट्रेड पार्क में पिज्जा हट में काम करती थी।
रोजाना की तरह वह सुबह आठ बजे पटरी पार कर काम पर जा रही थी। इसी दौरान वह मालगाड़ी की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौत हो गई।
जांच अधिकारी एएसआई मुकेश ने बताया कि युवती ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए पटरी पार कर रही थी। इसके चलते उसे ट्रेन के आने का आभास नहीं हुआ। यह बात प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताई।