
सिंवारमोड़/जयपुर.
सिरसी के गंगा विहार कॉलोनी के पास शनिवार को जयपुर-फुलेरा रेल्वे लाईन की अप लाईन पर किलोमीटर 251/3-4 पर ट्रेन से कटा महिला का शव ( woman killed by front of train) मिलने से सनसनी फैली गई। लोगों ने रेल्वे ट्रेक पर शव पड़ा देखकर इसकी सूचना पुलिस ( jaipur police ) व आरपीएफ को दी। सूचना पर कनकपुरा आरपीएफ चौकी प्रभारी शिंभुदयाल गुर्जर, बिंदायका चौकी पुलिस मय पुलिस जाप्ते के घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना मृतका के परिजनों को दी।
मृतका की दिमागी हालत ठीक नही थी... ( jaipur crime news )
पुलिस ने शव को एम्बूलेंस की सहायता से बगरू के राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले गए। पुलिस को पूछताछ में मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका की दिमागी हालत ठीक नही थी जिसका इलाज चल रहा था। रात्रि में मृतका घर से बिना बताए निकली थी।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
बिंदायका चौकी पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त सिरसी के गंगा विहार कॉलोनी निवासी मृतका पुष्पा देवी यादव उम्र 44 वर्ष, पत्नी शंकरलाल यादव के रूप में हुई है। शव का पोस्टमोर्टम बगरू के राजकीय चिकित्सालय में करवाकर मृतका के परिजनों को सुर्पूद कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। ( प्रतीकात्मक तस्वीर)
Updated on:
21 Sept 2019 11:06 pm
Published on:
21 Sept 2019 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
