17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनवरी में शुरू होगा सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पम्प तक एलिवेटेड रोड का काम

नए प्रोजेक्ट का आगाज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर से होगा। सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पम्प तक एलिवेटेड रोड का निर्माण जेडीए जनवरी में शुरू कर देगा। करीब 1.45 किमी लम्बी इस एलिवेटेड रोड को बनाने में जेडीए 170 करोड़ रुपए खर्च करेगा।

2 min read
Google source verification


जयपुर। राजधानी जयपुर के ट्रैफिक सुधार की बजट घोषणाओं को धरातल पर लाने के लिए जेडीए में गुरुवार को बैठक हुई। इसमें हर प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की गई। पहले नए प्रोजेक्ट का आगाज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर से होगा। सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पम्प तक एलिवेटेड रोड का निर्माण जेडीए जनवरी में शुरू कर देगा। करीब 1.45 किमी लम्बी इस एलिवेटेड रोड को बनाने में जेडीए 170 करोड़ रुपए खर्च करेगा। माना जा रहा है कि अक्टूबर तक जेडीए को कंसल्टेंट्स से सभी प्रोजेक्ट की डिजायन मिल जाएगी। वहीं, अम्बेडकर सर्कल से जवाहर सर्कल तक की एलिवेटेड रोड की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने का काम भी जल्द शुरू होगा।

बैठक में आयुक्त मंजू राजपाल ने कहा कि प्रोजेक्ट तय समय पर पूरे हों और निर्माण कार्य के दौरान लोगों को परेशान न होना पड़े, इसके लिए वैकल्पिक रास्तों का भी इंतजाम करें। जेडीसी ने बैठक में प्रोजेक्ट की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति के लिए कार्रवाई करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
दरअसल, जेडीए बजट घोषणा के हिसाब से 2254 करोड़ रुपए के काम शहर में आगामी वर्षों में कराएगा।

ये काम करेगा जेडीए
-1670 करोड़ रुपए से तीन एलिवेटेड रोड बनाई जाएंगी
-506 करोड़ रुपए से आरओबी और फ्लाईओवर बनाए जाएंगे
-75 करोड़ रुपए सेक्टर सड़कों के निर्माण और चौराहों के सुधार पर खर्च होंगे-03 करोड़ रुपए की लागत से टोंक रोड से फागी रोड (30 किमी) सड़क निर्माण के लिए फिजिबिलिटी और डीपीआर का काम करवाया जाएगा।

दो एलिवेटेड ये भी
एलिवेटेड:1-अम्बेडकर सर्कल से रामबाग, जेडीए होते हुए ओटीएस और वहां से जवाहर सर्कल तक लाई जाएगी। रामबाग सर्कल पर मेट्रो भी प्रस्तावित है। जेडीए अधिकारियों का कहना है कि आसानी से दोनों प्रोजेक्ट चौराहे पर क्रॉस हो सकेंगे। जल्द ही इसकी डीपीआर बनाने का काम शुरू होगा।
लागत: 1100 करोड़ रुपए

एलिवेटेड: 2कलक्ट्रेट सर्कल से एमआइ रोड होते हुए राजमहल पैलेस होटल चौराहे तक 3.6 किमी की ऐलिवेटेड रोड की डीपीआर तैयार करवाई जाएगी। जेडीए इसकी फिजिबिलटी रिपोर्ट पहले ही तैयार करवा चुका है।
लागत: 400 करोड़

बजट में जेडीए से संबंधित जो भी घोषणाएं हैं, उनको समयबद्ध तरीके से पूरा कराएंगे। इसके लिए नियमित रूप से साप्ताहिक बैठक होगी और जल्द ही कंसल्टेंसी की निविदाएं भी आमंत्रित की जाएंगी। अगस्त में कंसल्टेंट नियुक्त कर दिए जाएंगे।
-मंजू राजपाल, आयुक्त

यहां बनेंगे फ्लाईओवरस्थान लागत (करोड़ रुपए में)
-सरकार मार्ग, इमली वाला फाटक - 65
-रिद्धि-सिद्धि चौराहा, गोपालपुरा - 72
-महिन्द्रा सेज - 90
-वंदेमातरम मार्ग और पत्रकार कॉलोनी जंक्शन - 98

यहां आरओबी प्रस्तावित
-सीबीआइ फाटक - 95
-सालिगरामपुरा - 86