30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की बेटी सोनू यादव ने दिखाया दम, खेलेगी World Cup

World Cup Kabaddi India Team : वर्ल्ड कबड्डी फेडरेशन द्वारा जयपुर की सोनू यादव का इंडिया कबड्डी टीम में चयन

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

Jul 19, 2019

jaipur

राजस्थान की बेटी सोनू यादव ने दिखाया दम, खेलेगी World Cup

जयपुर. World Cup Kabaddi 2019 : जयपुर की बेटी सोनू यादव ने खेल ( Sports News ) जगत अपना दम दिखाकर शहर का नाम रोशन किया है। अब वह वर्ल्ड कप कबड्डी मैच में अपनी प्रतिभा दिखाएगी। हाल ही में वर्ल्ड कबड्डी फेडरेशन के द्वारा जयपुर की सोनू यादव का इंडिया कबड्डी टीम में चयन किया है। अब सोनू वर्ल्ड कप कबड्डी मैच खेलेगी।

गौरतलब है कि यह वर्ल्ड कप ( World Cup ) मैच मलेशिया के मलेका शहर में 20 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित होगा। इस विश्व कप में 26 टीम पुरुष वर्ग और 17 टीम महिला वर्ग से भाग ले रही हैं।

राजस्थान टीम की कप्तान रह चुकी

सोनू यादव कबड्डी खेल में राज्य और नेशलनल लेवल पर खेल चुकी हैं। वो नेशनल स्कूल गेम्स में राजस्थान टीम की कप्तान ( Rajasthan sports news ) रह चुकी हैै। साथ ही राजस्थान विश्वविद्यालय वल्र्ड कप कबड्डी मैच टीम में खेल ( Jaipur Sports News ) चुकी है। वर्तमान में सोनू अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी एवं कोच हीरानंद कटारिया से प्रशिक्षण ले रही है।


सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन महिला महाविद्याल में पढ़ रही हैं। टीम ने चयन होने पर प्राचार्य डॉ. मीना राठौड़ और भवानी निकेतन शिक्षा समिति के अध्यक्ष शिवपाल सिंह नागंल, उपायध्यक्ष संपत सिंह धमेरा सहित अन्य ने उन्हें बधाई दी।