26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Malaria Day 2023: राजस्थान में साल 2023 में मलेरिया से अब तक एक भी मौत नहीं, जानिए क्या रही वजह

दुनियाभर के विभिन्न संगठन और सरकार मलेरिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बीमारी को खत्म करने के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियों का आयोजन करती हैं।

2 min read
Google source verification
World Malaria Day 2023: राजस्थान में साल 2023 में मलेरिया से अब तक एक भी मौत नहीं, जानिए क्या रही वजह

World Malaria Day 2023: राजस्थान में साल 2023 में मलेरिया से अब तक एक भी मौत नहीं, जानिए क्या रही वजह

जयपुर। विश्व मलेरिया दिवस आज दुनियाभर में मनाया जा रहा है। विश्व मलेरिया दिवस 2023 की थीम शून्य मलेरिया देने का समय : निवेश, नवाचार, क्रियान्वयन रखी गई है। जिसमें व्यक्ति और समुदाय को मलेरिया के खिलाफ लड़ाई में सहभागिता पर जोर दिया जा रहा है। दुनियाभर के विभिन्न संगठन और सरकार मलेरिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बीमारी को खत्म करने के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियों का आयोजन करती हैं।

प्रदेश में मंगलवार को मलेरिया दिवस पर चिकित्सा विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा। राजस्थान की बात करे तो साल 2023 में एक जनवरी से 24 अप्रेल तक सिर्फ 52 मलेरिया के मामले सामने आए है। इसके अलावा मलेरिया से एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है। वहीं साल 2023 में अब तक डेंगू के 352 व चिकनगुनिया के 10 केस सामने आए है। जयपुर में डेंगू के सबसे ज्यादा 92 मामले सामने आए है। इसके बाद उदयपुर में 53 मामले सामने आए है।

मलेरिया के लक्षण

- ठंड चढ़ने के बाद बुखार और अत्‍यधिक कंपकंपनी होना, यह चक्र बार-बार चलता है
- सिर दर्द, शरीर में अकड़न और दर्द तथा जोड़ों में दर्द
- जॉन्डिस तथा हिमोग्‍लोबिन कम होना
- लो ब्‍लड शूगर और पेशाब में खून
- दौरे और कोमा (लंबी बेहोशी) जो कि खासतौर से फैल्‍सीपरम मलेरिया के लक्षण हैं।

इस तरह करें मलेरिया से बचाव

मलेरिया एनाफिलीज मादा मच्छर के काटने से होने वाला बुखार है, जिसमें बुखार के साथ-साथ कंपकंपी जोड़ों में दर्द सिर दर्द उल्टी इत्यादि लक्षण होते हैं। बुखार होने पर अपना रक्त परीक्षण अवश्य कराएं रक्त जांच एवं उपचार की सुविधा समस्त सरकारी चिकित्सालय में उपलब्ध है। मलेरिया से बचाव के लिए अपने परिवेश में अनावश्यक जलभराव को समाप्त कर स्वच्छता बनाए रखें, मलेरिया का मच्छर घरों और घरों के बाहर ठहरे हुए पानी में पैदा होता है अतः अनावश्यक जलभराव न होने दें मच्छरों से बचाव के लिए पूरे शरीर को ढकने वाले वस्त्र पहनें तथा सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।