- विश्व डाक दिवस आज: अपग्रेड हो रहे डाकघर
जयपुर. डिजिटलाइेशन के दौर में डाकघर अब बैंक बन गए और चिट्ठी की जगह ई-कॉमर्स पार्सल ने ले ली है। कुरियर कंपनियों की प्रतिस्पर्द्धा के बीच डाक विभाग को खुद को तराशने में जुटा है। इसी कड़ी में अब एक क्लिक में घर बैठे डाक, पार्सल बुकिंग की सुविधा भी लोगों को मिलेगी। उपभोक्ताओं को विभाग की मोबाइल एप्लीकेशन (पोस्टइन्फो) और वेबसाइट के जरिए बुकिंग कराने की सूचना भेजनी होगी। इसके बाद संबंधित डाकघर के कर्मचारी घर से पार्सल या अन्य डाक लेंगे। हालांकि, इसके बदले कुछ अतिरिक्त चार्ज लिया जाएगा। जीपीओ और गांधी नगर डाकघर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में काम शुरू हो गया है। उधर, बैंकिंग सेक्टर में निजी बैंकों की तर्ज पर उपभोक्ताओं को ई-पासबुक की सुविधा मिलेगी। शहर में 1.50 लाख से ज्यादा लोग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़े हुए हैं।
ई-कॉमर्स कंपनियों का नेटवर्क भी डाकघर
देश-विदेश की ई-कॉमर्स कंपनियों के गांव-ढाणियों तक पहुंचने का बड़ा माध्यम डाकघर ही हैं। ये कंपनियां शहरों में तो खुद पार्सल पहुंचा रही है, लेकिन गांव-ढाणियों में बसी 5 करोड़ से ज्यादा आबादी तक डाकघर के माध्यम से ही पार्सल पहुंचा रही हैं।
चिट्ठी की जगह कॉमर्शियल डाक ने ली
डाकघर के माध्यम से चिट्ठी भेजने का काम लगभग बंद हो गया है। हालांकि, इसके बाद भी डाक संख्या में कमी नहीं आई, बल्कि इनकी जगह कॉमर्शियल डाक ने ले ली। अब भी हर माह करीब 3.50 लाख रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और पार्सल बुक हो रहे हैं और सालाना 7 से 10 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी हो रही है।
सामाजिक सरोकार से भी है जुड़ाव
- पहले एलईडी लाइट वितरित करने का काम किया। जो लाइट बाजार में महंगे दामों में मिल रही थी, उसे विभाग ने डाकघर के माध्यम से सस्ती दर में बेचा।
- केन्द्र सरकार की ओर से हाल ही हर घर तिरंगा महोत्सव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डाकघरों के माध्यम से शहर, गांव और ढांणियों तक तिरंगा पहुंचाया गया।
- अभी गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा है। हरिद्वार से गंगाजल लाकर प्रदेशभर में भेज रहे हैं। केवल परिवहन लागत ले रहे हैं।
फैक्ट फाइल
- 100 डाकघर हैं जयपुर शहर में
- 3.50 लाख आर्टिकल बुक हो रहे एक माह में
- 1.50 लाख खाते हैं पोस्ट पेमेंट बैंक में
- 03 डाकघर नए खुलेंगे जल्द
अब लोगों को घर बैठे सुविधा उपलब्ध होगी
डाक विभाग सामाजिक और व्यापारिक दोनों तरह की भूमिका में है। बैंकिंग सेक्टर में भी लगातार नई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अब लोगों को घर बैठे डाक और पार्सल बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
-प्रियंका गुप्ता,एसएसपी (जयपुर शहर), डाक विभाग