
World Tourism Day 2022 : पावणों का तिलक लगाकर राजस्थानी अंदाज में होगा स्वागत, निशुल्क रहेगी एंट्री
जयपुर। यदि आप राजस्थान में घूमने जा रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। राजस्थान में पर्यटन स्थलों की सैर को आने वाले पावणों को बिना किसी शुल्क के घूमने का मौका मिलेगा। दरअसल, विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर को राजस्थान के सभी स्मारकों पर प्रवेश निशुल्क रहेगा। कोरोना काल के बाद त्योहारी सीजन में राजस्थान घूमने आने वाले पावणों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राजधानी जयपुर में भी इन दिनों पर्यटन स्थल देशी-विदेशी पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहे हैं। पर्यटन विभाग की ओर से राजस्थान के सभी स्मारकों पर पावणों का राजस्थानी संस्कृति से स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही हेरिटेज वॉक का भी आयोजन किया जाएगा।
लोक संस्कृति से करवाया जाएगा रूबरू
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटक स्वागत केंद्र, जयपुर की ओर से जयपुर भ्रमण करने आने वाले देशी-विदेशी पावणों का प्रमुख स्मारक आमेर महल, हवामहल, जंतर-मंतर और अल्बर्ट हॉल पर माल्यार्पण व तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। पर्यटकों को राजस्थानी लोक संस्कृति से रूबरू कराने के लिए इन स्मारकों पर लोक कलाकारों की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही इन स्मारकों पर पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क होगा।
यह रहेगा वॉक का रूट
हेरिटेज वॉक परकोटे में स्थित महाराजा स्कूल ऑफ आर्ट किशनपोल बाजार से शुरू होकर सांधों का रास्ता, पंडित शिवदीन का रास्ता, मणिहारों का रास्ता, नाटणियों का रास्ता, ठठेरों का रास्ता होते हुए चौडा रास्ता तक आयोजित होगी। वॉक में पर्यटकों के साथ-साथ युवाओं को भ्रमण करवाया जाएगा।
Published on:
26 Sept 2022 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
