
हवामहल को मिला अवॉर्ड मंत्री को सौंपा, अब होगा ये काम
Hawa Mahal जयपुर। विश्व पर्यटन दिवस पर राजधानी के विश्व विख्यात हवामहल को स्वच्छ पर्यटन स्थल का अवॉर्ड मिला, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अफसरों ने यह अवॉर्ड बुधवार को मंत्री बी.डी. कल्ला को सौंपा। मंत्री को यह अवॉर्ड पर्यटन सचिव गायत्री राठौड व पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक महेन्द्र खडगावत और हवामहल अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने सौंपा।
इस मौके पर मंत्री कल्ला ने कहा कि यह खुशी की बात है कि पूरे देेशभर में हवामहल संग्रहालय को स्वच्छता का अवॉर्ड मिला है। उन्होंने विभाग के अफसरों को निर्देश दिए कि विभाग के दूसरे संग्रहालयों को भी अवॉर्ड मिले, इस पर काम किया जाए। वहीं हवामहल में पर्यटकों को अधिक सुविधाएं मिले, इसके लिए वहां सुविधाएं भी डवलप की जाए। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक महेन्द्र खडगावत ने कहा कि स्वच्छ पर्यटन स्थान के रूप में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के विश्व विख्यात हवामहल को अवॉर्ड मिलना जयपुर के साथ प्रदेश के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर विभाग की उपनिदेशक कृष्णकांता शर्मा, अल्बर्ट हॉल अधीक्षक राकेश छोलक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
मिला 'स्वच्छ पर्यटन स्थान' का अवॉर्ड
हवामहल को यह अवॉर्ड पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से स्वच्छता के साथ पर्यटकों को दी जा रही सुविधाओं को लेकर दिया गया है। विश्व पर्यटन दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में यह अवॉर्ड मिला है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ व केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन ने लोगों केा पुरस्कार बांटे है। हवामहल अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने समारोह में यह अवॉर्ड प्राप्त किया।
Published on:
28 Sept 2022 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
