
देश में शाही शादियों का बढ़ा चलन, पसंद में राजस्थान नंबर वन
अश्विनी भदौरिया.जयपुर. राजस्थान के किले, महल और हवेलियां वर्षों से विश्व भर के सैलानियों को लुभा रहे हैं, लेेकिन अब राज्य में शाही शादियां भी खूब हो रही हैं। अब सैलानी यहां रेतीले धोरे और किलों को देखने ही नहीं आते बल्कि इससे कहीं आगे उनके बीच अपने सपनों को हकीकत बनते देखना चाहते हैं। शादी भी एक ऐसा ही खूबसूरत ख्वाब है जिसकी यादों को वो हमेशा संजोए रखना चाहते हैं। इसीलिए यहां शाही शादियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है।
यही वजह है कि विदेशी सेलिब्रिटी भी यहां खिंचे चले आते हैं। प्राचीन किले और ऐतिहासिक महत्व रखने वाले होटल शादियों के लिए तीन से पांच दिन तक बुक हो रहे हैं। आने-जाने से लेकर विभिन्न रस्मों में पांच से सात करोड़ तक खर्च हो रहे हैं।
ये पसंदीदा जगह
-जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, पुष्कर, सवाईमाधोपुर के बाद अब शेखावाटी को भी शादियों के लिए पसंद किया जा रहा है। यहां के किलों और होटलों को पांच से छह माह पहले शादियों के लिए बुक करवाना पड़ता है।
इन सेलिब्रिटी की हुई थी राजस्थान में शादी
-अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की शादी सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा फोर्ट में हुई थी।
-अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमरीकी गायक निक जोनस ने जोधपुर के उम्मेद पैलेस में शादी की थी।
-फिल्म निर्देशक जेपी दत्ता की बेटी निशा दत्ता और डायरेक्टर बिनॉय गांधी की शादी रामबाग पैलेस, जयपुर में हुई थी।
-कुछ साल पहले बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और बिजनेसमैन अनिल थडानी की शादी उदयपुर में हुई थी।
यह अच्छा संकेत
किलों-महलों में शादियों के आयोजन कल्चर राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा है। यह पर्यटन के लिहाज से अच्छा संकेत है। बीकानेर और पुष्कर में जाकर लोग शादियां कर रहे हैं। राजस्थान की संस्कृति सभी को पसंद आ रही है।
-अक्षत पुरोहित, वेडिंग टूरिज्म एक्सपर्ट
टॉप-10 में दो हमारे शहरविश्व के टॉप-10 वेडिंग डेस्टिनेशन में जयपुर और उदयपुर शामिल हैं। जयपुर शादी का हब बन गया है। पहले जिन इलाकों में कोई जाना पसंद नहीं करता था, वहां नामचीन होटल खुली हैं और शाही शादियां हो रही हैं।
-अरशद हुसैन, वेडिंग टूरिज्म एक्सपर्ट
Published on:
27 Sept 2022 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
