scriptतू कितनी प्यारी है, तू कितनी भोली है…गीतों के साथ छोटी छोटी कन्याओं को लाल चुनरी पहनाकर की पूजा अर्चना, बच्चियों ने भी किया डांस | Worshiping girls, the people of the society danced on the songs of the mother | Patrika News

तू कितनी प्यारी है, तू कितनी भोली है…गीतों के साथ छोटी छोटी कन्याओं को लाल चुनरी पहनाकर की पूजा अर्चना, बच्चियों ने भी किया डांस

locationजयपुरPublished: Mar 29, 2023 11:08:13 am

Submitted by:

Navneet Sharma

इस दौरान स्थानीय लोगों ने करीब 51 कन्याओं की विधि विधान के साथ पूजा की और चुनरी पहनाई।

तू कितनी प्यारी है, तू कितनी भोली है...गीतों के साथ छोटी छोटी कन्याओं को लाल चुनरी पहनाकर की पूजा अर्चना, बच्चिों ने भी किया डांस

तू कितनी प्यारी है, तू कितनी भोली है…गीतों के साथ छोटी छोटी कन्याओं को लाल चुनरी पहनाकर की पूजा अर्चना, बच्चिों ने भी किया डांस

जयपुर. मानसरोवर स्थित नारायण विहार में मंगलवार को नवरात्रि के अवसर पर कॉलोनी के लोगों ने मां भगवति की पूजा अर्चना की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने करीब 51 कन्याओं की विधि विधान के साथ पूजा की और चुनरी पहनाई।
नारायण विहार निवासी दीप्ति शर्मा और पियूष शर्मा ने बताया कि, नवरात्रि के अवसर पर मंगलवार रात स्थानीय बच्चियों की पूजा अर्चना की गई। कॉलोनी वालों के लिए भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसके बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया। छोटी छोटी बालिकाओं को लाल चुनरी पहनाई गई और हाथ पांव पर लाल महावर से श्रंगार किया गया। इस दौरान कन्याओं ने भी माता के भजनो पर नृत्य कर सभी का दिल जीत लिया। कॉलोनी के निवासियों ने कन्याओं को पूरे विधान से भोजन कराया, चने हलवे का प्रसाद खिलाया। इस दौरान छोटी कन्याओं को लोगों ने हाथों से भोजन कराया।

कॉलोनी के यतेन्द्र शर्मा ने बताया कि सोसायटी के अलावा आस पास की गरीब कन्याओं को भी घर घर जाकर सप्तमी के अवसर खाना खिलाया गया। उनको तिलक लगाकर कर पढ़ने के लिए पैंसिल, कलर व कॉपियां वितरित की गई। उन्होने बताया कि, इस कार्यक्रम में सभी ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। देर रात तक भजन संध्या चलती रही, लोगों ने भक्ति के साथ भजनों का आनंद लिया तथा सभी ने माता के सामने नृत्य प्रस्तुत किया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jjksl
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो