19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यादव समाज : एक जाजम पर बैठेंगे कई संगठन

यादव समाज की ओर से सुबह 10 बजे से अहीर जनजागृति सम्मेलन की शुरुआत होगी। इसमें समाज के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, भामाशाह और प्रबुद्धजन एक जाजम पर विचार-विमर्श करेंगे। भारत यादव ने बताया कि मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव व शहीदों के परिजन सहित समाजजन शिरकत करेंगे।

2 min read
Google source verification
Yadav Samaj

Yadav Samaj

जयपुर. यादव समाज (Yadav Samaj) की ओर से सुबह 10 बजे से अहीर जनजागृति सम्मेलन की शुरुआत होगी। इसमें समाज के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, भामाशाह और प्रबुद्धजन एक जाजम पर विचार-विमर्श करेंगे। भारत यादव ने बताया कि मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव व शहीदों के परिजन सहित समाजजन शिरकत करेंगे। रिटायर्ड आईएएस ओपी यादव ने बताया कि सभास्थल पर तीन मंच बनाए गए हैं। इनमें एक मंच पर पूर्व सैनिक, साधु संत, दूसरे मंच पर वीवीआईपी और तीसरे मंच पर मातृशक्ति बैठेगी।

प्रमुख मांगें
सेना में अहीर रेजीमेंट (Ahir Regiment), कृष्ण बोर्ड (अहीर विकास बोर्ड) का गठन, शहीद राजाराव तुलाराम जयंती का सार्वजनिक अवकाश और उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व।

हक और हुकूक के लिए तीन समाजों का राजधानी में शक्ति प्रदर्शन आज
अहीर रेजीमेंट, गोरखनाथ कल्याण बोर्ड का गठन, आरक्षण का बढ़े दायरा
जयपुर. ब्राह्मण और राजपूत समाज के बाद रविवार को तीन प्रमुख समाजों की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर राजधानी में अपनी आवाज बुलंद की जाएगी। यादव समाज की ओर से अहीर जनजागृति सम्मेलन मानसरोवर वीटी रोड शिप्रापथ पर, नाथ योगी समाज की ओर से विद्याधर नगर स्टेडियम और रावणा राजपूत समाज की ओर से बिड़ला सभागार में अधिवेशन किया जाएगा।

नाथ समाज : साधु-संत करेंगे मंच पर अगवानी
पीले चावल बांट कर दिया निमंत्रण
जयपुर. राजस्थान नाथ योगी समाज के तत्वावधान में सुबह 11.15 बजे से विद्याधर नगर स्टेडियम में महासभा होगी। प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर योगी ने बताया कि महासभा में राजस्थान, यूपी, एमपी, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य जगहों से ५० हजार लोग शिरकत करेंगे।

वहीं, उड़ीसा के संत महंत शिवनाथ, अजमेर के संत शंभूनाथ रावल, संत डॉ.विलासनाथ संत सहित देशभर के करीब 15 साधु-संत मुख्य मंच पर बैठेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में करीब 30 लाख समाजजन हैं। कार्यकर्ताओं ने गांव-ढाणी पहुंचकर समाज से जुड़े लोगों को कार्यक्रम के लिए पीले चावल देकर निमंत्रण दिया।

प्रमुख मांगें
गुरु गोरखनाथ कल्याण बोर्ड का गठन, राजनीति में भागीदारी, वैसाखी पूर्णिमा पर गौरखनाथ के प्राकटयोत्सव पर राजकीय अवकाश करने सहित अन्य प्रमुख मांगें।

रावणा राजपूत : देशभर से जुटेंगे समाजबंधु
जातिगत आधार पर जनगणना
जयपुर ञ्च पत्रिका. अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा के तत्वावधान में रावणा राजपूत समाज का अधिवेशन दोपहर १२ बजे से बिड़ला सभागार में होगा। संस्थापक जसवंत ङ्क्षसह सोलंकी ने बताया कि राजस्थान दिल्ली व गुजरात सहित अन्य राज्यों से समाज प्रतिनिधि जुटेंगे। कार्यक्रम में समाज के २१ प्रबुद्धजनों को सम्मानित किया जाएगा।

प्रमुख मांगें
राजस्थान ओबीसी सूची में क्रम संख्या 11 पर रावणा राजपूत (दारोगा, हजूरी, वजीर) संशोधन करें। जाति आधारित जनगणना व जाति की संख्या के अनुपात में आरक्षण। २१ फीसदी से बढ़ाकर मंडल कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर 54 फीसदी आरक्षण दें।