24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

याहू ग्रुप्स से डेटा हो सकता है डिलीट

साल के अंत तक सेवा बंद करने का फैसला

2 min read
Google source verification
याहू ग्रुप्स से डेटा हो सकता है डिलीट

याहू ग्रुप्स से डेटा हो सकता है डिलीट

जयपुर. दुनिया की जानी-मानी कंपनी याहू (yahoo)ने एक अहम फैसला लिया है। याहू ने हाल ही यूजर्स को यह जानकारी दी है कि वो अपने डेटा को अपने कम्प्यूटर सिस्टम या अन्य किसी डिवाइस में सेव कर लें। याहू से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे यूजर्स को यह सूचना दी जा रही है कि जिन्हें याहू ग्रुप्स का उपयोग करे काफी लंबा समय हो गया है, लिहाजा ऐसे यूजर्स के लिए यह जान लेना जरूरी है कि उनका याहू ग्रुप पर उनकी फाइल्स डिटिल हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार याहू (yahoo ) ने इस साल के अंत में सेवा बंद करने का फैसला किया है। एक याहू प्रतिनिधि से मिली जानकारी के अनुसार याहू अपने ईंमेल सर्विस (Email Service)और अन्य सर्विसेज को रिडाजइन करने का प्रयास कर रहा है, लिहाजा यह फैसला लिया जा रहा है। याहू का कहना है कि याहू को कई यूजर्स ने यह जानकारी दी है कि उन्हें याहू (yahoo) पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यूजर्स को अच्छी सुविधा और ईजी वर्किंग के लिए यह फैसला लिया गया है। याहू ने यह भी साफ कर दिया है कि याहू समूह लोगों को साझा हितों के लिए और अपने समुदायों से जुडऩे के लिए अपनी सर्विस सुचारू रूप से चलाएगा। हम अपने उपयोगकर्ताओं को खुश रखने के लिए फीडबैक भी सुनेंगे। याहू से मिली जानकारी के अनुसार याहू 28 अक्टूबर तक अपनी सेवाओं को बंद कर देगा। यह प्रक्रिया 14 दिसंबर को समाप्त होगी, जब याहू (yahoo) के सर्वर से सब कुछ स्थायी रूप से मिटा दिया जाएगा। फ़ाइलें, सलेक्शन, कैलेंडर, वार्तालाप, फ़ोल्डर कैलेंडर और ट्रेस जैसी सुविधाएं नहीं रहेंगी।साथ ही आगे यह कोशिश होगी कि हम अपनी प्रतिस्पर्धियों से बेहतर सुविधा देकर अच्छे प्लेटफॉर्म के तौर पर इसे तैयार करने की कोशिश करें, ताकि याहू की सर्विस को और ज्यादा सफल बनाया जा सके। याहू ने यह जानकारी दी है कि यूजर्स को डेटा सुरक्षित रखने के लिए याहू डाउनलोड (download) की सुविधा देगा। याहू से मिली जानकारी के अनुसार अपनी सामग्री को हासिल करने के लिए अपने याहू ग्रुप के पेज पर जाएं और आपको सीधे सब कुछ डाउनलोड करने के लिए एक लिंक मिलेगा। वैकल्पिक रूप से यूजर याहू अकाउंट (Yahoo Acoount) में जाकर वेरीजोन मीडिया के लिंक पर जाकर लॉगइन कर अपना डेटा को प्राप्त करने का अनुरोध कर सकते हैं।
पत्रिका टेक डेस्क की रिपोर्ट