5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Year Ender 2023: इस साल 5 बड़ी आपराधिक घटनाएं, पूरे राजस्थान में मचा दिया तहलका

Year Ender 2023: साल 2023 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और नया साल 2024 दस्तक दे रहा है। साल 2023 में राजस्थान ने कई उपलब्धियां हासिल कीं, जिससे राजस्थान का नाम पूरी दुनिया में रोशन हुआ, लेकिन अच्छी घटनाओं के बीच इस साल दर्जनों ऐसी घटनाएं हुईं, जिससे जनता डर गई।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Dec 22, 2023

rajasthan_case.jpg

Year Ender 2023: साल 2023 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और नया साल 2024 दस्तक दे रहा है। साल 2023 में राजस्थान ने कई उपलब्धियां हासिल कीं, जिससे राजस्थान का नाम पूरी दुनिया में रोशन हुआ, लेकिन अच्छी घटनाओं के बीच इस साल दर्जनों ऐसी घटनाएं हुईं, जिससे जनता डर गई। जैसे जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का हत्याकांड, भरतपुर में गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड। जिसके बाद पूरे राजस्थान में तहलका मचा दिया।


सुखदेव सिंह हत्याकांड:

राजस्थान के जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी। सुखदेव सिंह श्यामनगर में अपने घर में थे। कुछ अज्ञात बदमाशों ने अचानक घर में फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में सुखदेव सिंह पर ताबड़तोड़ कई गोलियां लगीं। उन्हें तुरंत मेट्रो अस्पताल ले जाया गया। कुछ देर बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद राजस्थान के कुछ जिलों में काफी हंगामा हुआ। पुलिस विभाग ने आरोपी को पकड़ लिया। गृह मंत्रालय ने सख्त कार्रवाई करते हुए गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंप दी है।


गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड:

राजस्थान के भरतपुर में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस गैंगस्टर कुलदीप और उसके साथी विजयपाल को जयपुर जेल से भरतपुर के कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी। तभी कुछ बदमाश बस में घुसे और फायरिंग कर दी। जिसमें कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। कृपाल जघीना और कुलदीप जघीना के बीच एक बड़े भूखंड को लेकर विवाद चल रहा था। इस जमीन पर कुलदीप निर्माण करा रहा था, जबकि कृपाल ने इस पर स्टे ले रखा था। इसके बाद दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन गए। 4 सितंबर 2022 को बीजेपी नेता और रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य कृपाल सिंह जघीना की हत्या कर दी गई।


भीलवाड़ा का भट्टी कांड:

भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में चौदह साल की किशोरी का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करना का मामला सामने आया। इसके बाद हत्या कर शव को कोयले की भट्टी में जला दिया गया। देर रात इसका पता चला तो पुलिस विभाग में खलबली मच गई। पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया और उनसे गहन पूछताछ की।


सुभाष चौक इलाके में हुई एक युवक की हत्या

राजस्थान की जयपुर के सुभाष चौक इलाके में कुछ युवकों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। महज दो बाइकों की टक्कर के मामले में इकबाल और उसके साथी को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया गया। सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इकबाल मौत के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई और जमकर हंगामा किया। उसी दिन देर रात 12 बजे से भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया था ।माहौल न बिगड़े इसके लिए एसटीएफ की टुकड़ी भी तैनात की गई थी।


झालाना में तिहरा हत्याकांड:

झालाना श्मशान के सामने खटीकों के मौहल्ले में मां सुमन और उसके मासूम बेटे जिव्यांश व हव्यांश की गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी गई। सुमन के घर के सामने पड़ोसी शिवप्रताप तोमर का घर है। दोनों परिवारों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। दो माह पहले भी दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपी का पता चला। तीन दिन की तलाश के बाद पड़ोसी शिवप्रताप तोमर को उत्तर प्रदेश में हिरासत में ले लिया गया।