
हां जी मेहमानों का स्वागत करेगा उदयपुुर : जी-20
उदयपुर. उदयपुर में आने वाले मेहमानों का स्वागत जी से हशहर एक बार फिर जी: 20 के आयोजन का साक्षी बनेगा। इसके लिए उदयपुर पूरी तरह तैयार है। जी: 20 शेरपा सम्मेलन का आयोजन कर गौरवान्वित हो चुका उदयपुर इस बार अंडर सेक्रेट्री स्तर के अधिकारियों का सम्मेलन करवा रहा है। इसमें करीब सवा सौ अधिकारी विभिन्न देशों से उदयपुर पहुंचेंगे। शहर के फतहसागर के किनारे स्थित पंचतारा होटल रेडिसन ब्लू में 21 से 23 मार्च तक आयोजन होगा। इसे लेकर शनिवार से ही मेहमानों का आन शुरू हो चुका है।
वसुधैव कुटुम्बकम् की तर्ज पर होने वाले इस आयोजन में वन अर्थ-वन फैमिली- वन फ्यूचर को आधार बनाकर कार्यक्रम किया जा रहा है। 21 से 23 मार्च तक तीनों दिन आयोजन होटल रेडिसन ब्लू में होगा। इसमें
पहले दिन 21 मार्च को सुबह नौ से सवा नौ बजे के बीच कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसके बाद एक बजे तक पहला सत्र चलेगा, जिसमें सस्टेनेबल फाइनेंस पर विस्तार से चर्चा होगी। 1 से 2 बजे तक लंच और इसके बाद पांच बजे तक अगला सत्र चलेगा। जिसे साइड इवेंट्स का नाम दिया गया है, इसी प्रकार 6.30 बजे बाद से डीनर का आयोजन होगा।
दूसरे दिन 22 मार्च को सुबह साढे आठ से एक बजे तक सत्र चलेगा, वहीं 1 से दो बजे तक लंच होगा। इसके बाद फिर से सत्र जारी रहेगा, जो अपराह्न तीन बजे तक चलेगा। तीन से साढे़ पांच बजे तक दूसरा सत्र चलेगा तो होटल द ललित में गाला डीनर होगा। इसमें एक आयोजन भी होगा, जिसका नाम रात्रि भोज पर संवाद रहेगा।
मेवाड़ की विरासत से होंगे रूबरू
कार्यक्रम के अंतिम दिन 23 मार्च को विभिन्न देशों से आने वाले प्रतिनिधि शाम पांच बजे बाद मेवाड की विरासत से रूबरू होंगे, वह यहां सिटी पैलेस की विजिट करेंगे।
हमने पूरी तैयारी कर ली है, मेहमानों का आना शुरू हो चुका है, हम चाहते हैं कि मेहमान यहां से अच्छी यादें लेकर लौटे। हमारा आतिथ्य सत्कार पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।
तारांचद मीणा, जिला कलक्टर उदयपुर
तीसरे दिन 23 मार्च को - सुबह 9 से 1 बजे तक तीसरा सत्र चलेगा, वहीं ढाई बजे बाद फिर से नियमित सत्र चलेगा
उदयपुर में जी-20 कार्य समूह की बैठक को लेकर जन-भागीदारी गतिविधियों के अंतर्गत भारतीय रिज़र्व बैंक के पर्यवेक्षण विभाग ने सेमिनार का आयोजन किया। इसमें राजस्थान के महत्त्वपूर्ण व्यावसायिक बैंक, शहरी सहकारी बैंक व गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक रोहित पी दास ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। महाप्रबन्धक डॉ मुकेश कुमार ने वित्तीय नियमों, मानकों, मानदंडों और उत्पादों से संधारणीयता की प्राप्ति के संबंध में जानकारी साझा की। उपमहाप्रबंधक डॉ मुकेश कुमार शर्मा ने विषय से जुड़े अन्य पहलुओं पर विचार साझा किए।
पैनल चर्चा के माध्यम से अलग-अलग पहलू को समझने का प्रयास किया गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक के उच्च अधिकारियों ने पब्लिक सैक्टर बैंक, भारत सरकार व रिज़र्व बैंक की भूमिका के संबंध में चर्चा की। जबकि निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक व एयू स्माल फ़ाइनेंस बैंक के प्रतिनिधि ने क्रेडिट मूल्यांकन के नवीन तरीके, प्रबंधन, उत्पादों व तकनीक और चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डाला।
Published on:
19 Mar 2023 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
