25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Bulldozer Baba: यूपी इफेक्ट…देवनानी बोले, हमारी सरकार आएगी तो हम बाहुबलियों पर बुलडोजर चलवाएंगे

यूपी में योगी आदित्यनाथ बुलडोजर बाबा नाम से पूरी दुनिया में फेमस हो गए हैं। उनकी बाहुबलियों बुलडोजर चलाने का इफेक्ट अब अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहा है। राजस्थान से भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राजस्थान में हमारी सरकार आएगी तो यूपी की तरह हम बाहुबलियों पर बुलडोजर चलाएंगे।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Mar 11, 2022

यूपी में योगी आदित्यनाथ बुलडोजर बाबा नाम से पूरी दुनिया में फेमस हो गए हैं। उनकी बाहुबलियों बुलडोजर चलाने का इफेक्ट अब अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहा है। राजस्थान से भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राजस्थान में हमारी सरकार आएगी तो यूपी की तरह हम बाहुबलियों पर बुलडोजर चलाएंगे। उन्होंने खाचरियावास के जीत पर घमंड नहीं करने के बयान पर कहा कि हमारी पार्टी कभी घमंड नहीं करती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी राम के पक्ष में नहीं रही। रामसेतु पर कपिल सिब्बल का शपथ पत्र सुप्रीम कोर्ट में दायर है। इन्होंने राम के होने पर ही प्रश्नचिन्ह लगाया। लेकिन जब इन्होंने देखा कि देशभर में हिंदू वातावरण बन रहा है तो इन्होंने जनेऊ पहनना और मंदिर जाना शुरु किया है। इनकी राम में कभी आस्था नहीं रही।