
सांसद दीयाकुमारी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात
जयपुर।
सांसद दीयाकुमारी ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राम मंदिर निर्माण से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
दीयाकुमारी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में जिस तरह से अपराध और अपराधियों पर लगाम लगी है, उसके पीछे योगी सरकार की बेहतर शासन व्यवस्था का कमाल है। काश राजस्थान में भी कानून का शासन स्थापित हो पाता तो अपराधियों के मन में कानून के प्रति खोफ पैदा होता और हमारी बहन बेटियां सुरक्षित रह पाती। दीया कुमारी ने आदित्यनाथ से आशीष प्राप्त करते हुए अयोध्या में निर्माणाधीन रामलला मंदिर के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर सीएम योगी ने सांसद दीयाकुमारी को गुरु गोरखनाथ का छवि चित्र भेंट किया।
आपको बता दें कि राजस्थान के राजसमंद से दीया कुमारी सांसद हैं। राम मंदिर निर्माण को लेकर उनका परिवार उत्साहित हैं। उन्होंने खुद सार्वजनिक तौर पर कहा था कि वो राम के वंशज हैं। दीया कुमारी पिछले दिनों कई केंद्रीय मंत्रियों व नेताओं से मुलाकात कर चुकी हैं।
Published on:
03 Sept 2021 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
