24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में योगी हिट, 25 में रैली 20 में जीत

गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 156 सीटों पर प्रचंड जीत मिली है, लेकिन इस जीत में उत्तर भारत और विशेषतौर पर उत्तर प्रदेश के नेताओं की अहम भूमिका रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने भी सात दिनों तक गुजरात के 25 विधानसभा क्षेत्रों में धुआंधार चुनावी सभा व रोड शो किया। इनमें से 20 सीटों पर भाजपा को कामयाबी मिली।

less than 1 minute read
Google source verification
yogi.jpg

गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 156 सीटों पर प्रचंड जीत मिली है, लेकिन इस जीत में उत्तर भारत और विशेषतौर पर उत्तर प्रदेश के नेताओं की अहम भूमिका रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने भी सात दिनों तक गुजरात के 25 विधानसभा क्षेत्रों में धुआंधार चुनावी सभा व रोड शो किया। इनमें से 20 सीटों पर भाजपा को कामयाबी मिली।

162 नेताओं ने डाला था डेरा
योगी आदित्यनाथ ने छोटा उदयपुर, सूरत, भरूच, नर्मदा, खेड़ा, देवभूमि द्वारका, कच्छ, सोमनाथ, भावनगर, मोरबी और पोरबंदर के 25 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां और रोड शो किए। इनमें से भाजपा को 20 सीटें जीतने में कामयाबी मिली। वहीं 5 में हार का सामना करना पड़ा। चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के करीब 162 नेताओं ने गुजरात में ढाई माह तक डेरा डाला।
यूपी के ये नेता रहे शामिल
इनमें योगी के अलावा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, परिवहन मंत्री दयाशंकरसिंह, सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौड़, उत्तर प्रदेश के भाजपा उपाध्यक्ष प्रकाश पाल, के.डी. त्रिवेदी, उमेदसिंह समेत उत्तर प्रदेश के कई मंत्री और नेता चुनाव प्रचार में आए। उन्होंने गुजरात के उत्तर भारतीय बाहुल इलाकों में संवाद किए और रैलियां कीं।

मेहनत रंग लाई: प्रकाश पाल

भाजपा-उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया अहमदाबाद और सौराष्ट्र की 80 सीटों पर करीब 160 पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। प्रत्येक सीट पर दो-दो लोगों को जिम्मेदारी सौंपी थी। सितम्बर में इन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभाल ली थी। करीब ढाई माह तक इन क्षेत्रों में डेरा रहा, जहां मीटिंग व बूथ मैनेजमेन्ट समेत जिम्मेदारी संभाली और आखिर मेहनत रंग लाई।