
news
डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने की कोशिशों के चलते नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) जल्द ही देश में रूपे क्रेडिट कार्ड जारी करेगा। एनपीसीआई देश में डिजिटल पेमेंट सिस्टम के लिए नोडल एजेंसी है।
अब आएगा रूपे क्रेडिट कार्ड
इसका रूपे क्रेडिट के लिए 5 बैंकों के साथ पॉयलेट प्रोजेक्ट चल रहा है, इसके अलावा बस और मेट्रो के लिए भी कार्ड लाने की योजना है। एनपीसीआई के अनुसार, हम जल्द ही रूपे क्रेडिट कार्ड लांच कर देंगे। इसे पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में 5 बैंक जारी कर चुके हैं। इन बैंकों में इन कार्ड से 7200 ट्रॉजेक्शन हो चुके हैं।
Read: 12 दिनों में 7 ज्योर्तिलिंग की यात्रा कराएगा रेलवे, आप तैयार हो जाओ, यह है मनमोहक रूट
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की पहल
पॉयलेट प्रोजेक्ट जिन बैंकों के साथ मिल कर चलाया जा रहा है उनमें पंजाब नैशनल बैंक, सेंट्रल बैंक, आई.डी.बी.आई. बैंक, आंध्रा बैंक और यूनिबैंक शामिल हैं। बताया गया कि एनपीसीआई इसके अलावा इंटर ओपरेटिव टैप एंड गो कार्ड भी जारी करेगी। डिजिटल इंडिया पहल के तहत इन कार्ड से बस और ट्रेनों के किराए का भुगतान किया जा सकेगा।
सबसे पहले बंगलुरू में
सबसे पहले इस तरह के कार्ड बंगलुरू में जारी किए जाएंगे। उम्मीद है कि जून तक यहां कार्ड जारी हो जाएंगे। इसके बाद कोच्ची और अहमदाबाद में इन्हें जारी किया जाएगा। डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में बड़ी संभावना है।
Read: समर वैकेशन में अगर ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रही और आप घूमना चाहते हैं तो रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी
2.30 लाख हैं एटीएम
देश में 2.30 लाख एटीएम हैं और 3 करोड़ से ज्यादा प्वाइंट ऑफ सेल्स टर्मिनल हैं जहां से उनको रूपे कार्ड से बड़ी संभावना नजर आ रही है। रूपे कार्ड जारी होने के बाद लोग सभी जगह पर इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। एक अधिकारी ने संवाददाता को बताया कि पांच बैंकें ऐसे क्रेडिट कार्ड जारी कर चुकी हैं, 71 सौ से ज्यादा ट्रांजेक्शन हो चुके हैं, कार्ड से बस-ट्रेन के टिकट किराए का भुगतान होगा।
jaipur/risk-on-exit-gate-at-railway-line-jaipur-2521745.html">
Read: जयपुर में पिकअप ने रेलवे फाटक तोड़ दिया, ठीक होने तक खड़ी रहीं गरीबरथ समेत 8 एक्सप्रेस और 2 मालगाड़ी
Published on:
08 May 2017 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
