26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप अभी से खोद लो गड्डे, क्योंकि… राजस्थान में इस दिन लगेंगे एक करोड़ पौधे

सात अगस्त पर विशाल पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अभी से ही खड्डे खोदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ताकि उस दिन केवल पौधरोपण ही किया जाए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jul 19, 2024

जयपुर। हरियालो राजस्थान के तहत इस बार राजस्थान सरकार ने सात अगस्त हरियाली तीज को एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है। इसके लिए युद्धस्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्य की महिला कार्मिकों को भी इससे जोड़ा जा रहा है।
एक पेड़ मां के नाम व हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण को लेकर सात अगस्त को पूरे राज्य में पौधरोपण किया जाएगा। इसमें वन विभाग 60 लाख व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग 40 लाख पौधों की व्यवस्था करेगा।

पौधे जीवित रहें और फल-फूल सकें
सात अगस्त पर विशाल पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अभी से ही खड्डे खोदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ताकि उस दिन केवल पौधरोपण ही किया जाए। इसके लिए जिस जिले में पौधे उपलब्ध नहीं हो तो वे पूर्व ही सूचित कर सकें। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान में हमारा लक्ष्य न केवल अधिक से अधिक पौधे लगाना है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि वे पौधे जीवित रहें और फल-फूल सकें।

महिलाओं की भागीदारी पर विशेष जोर
इस कार्यक्रम में महिलाओं की विशेष भागीदारी होगी। जिसमें महिला जनप्रतिनिधि, महिला अधिकारी/कर्मचारी, लखपति दीदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, आशा सहयोगिनी, राजीविका सखी, नरेगा महिला मेट, महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्य, स्कूल एवं कॉलेज की छात्राएंप पौधरोपण में अपना योगदान देंगी। पौधों के वृक्षारोपण के बाद उन्हें फोटो सहित राज जिओ ट्री एप पर अपलोड करें।