
जयपुर। राजधानी जयपुर में शराब पार्टी के बाद किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी के बाद दोस्तों ने देर रात एक युवक से जमकर मारपीट कर डाली। इसके बाद युवक लापता हो गया। लापता युवक के परिजन उसके अपहरण की आशंका व्यक्त कर रहे है। करधनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शराब पार्टी के बाद हो गई कहासुनी
पुलिस के अनुसार जयलाल मुंशी का रास्ता, चांदपोल निवासी पराग रात को अपने दोस्त विनय के साथ घर से निकला था। रात को विनय व उसके दोस्तों ने दादी का फाटक स्थित एक होटल में शराब पी थी। इसके बाद वे कैब से चल गए। मुरलीपुरा में एक दुकान पर वे सिगरेट लेने के लिए रूके जहां पर उसकी अपने दोस्तों से कहासुनी हो गई। इसके बाद से पराग लापता है। परिजन पराग के अपहरण की बात कह रहे है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज में भागता नजर आया पराग
जांच अधिकारी एसआई हीरालाल ने बताया कि पराग व उसके दोस्तों ने मुरलीपुरा में जिस दुकान से सिगरेट खरीदी थी। वहां से सीसीटीवी फुटेज जुटाया गया है। सीसीटीवी में पराग मारपीट के बाद भागता नजर आ रहा है। पराग के दोस्तों से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी। पराग के परिजनों से घटना की जानकारी ली जा रही है। पराग ईवेंट मैनेजमेंट का काम करता है। फिलहाल पराग का पता नहीं चल पाया है। विनय भी पराग के साथ काम करता है।
वही दूसरी ओर...
गुरुवार रात झोटवाड़ा थाने से कुछ दूर सवा दस बजे बाइक सवार दो हमलावरों ने अन्य बाइक पर जा रहे एक युवक की गोली मार हत्या कर दी। हमलावरों ने पहले युवक को रोका और उससे बातचीत की, फिर अचानक से उसपर गन तान फायर कर दिया। इससे युवक के गले पर गोली लगने से गंभीर घायल हो गया।
वारदात के बाद हमलावर झोटवाड़ा पुलिया की तरफ भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक को एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर चिकित्सकों ने कुछ देर बाद ही उसको मृत घोषित कर दिया। युवक की जेब में एक परिचय पत्र मिला, जिसमें अमरचंद शर्मा निवासी बैनाड़ रोड स्थित श्यामपुरा विस्तार लिखा था।
देर रात करीब सवा ग्यारह बजे पुलिस उक्त पते पर पहुंची, जहां पर पचाहन पत्र देख मृतक की तस्दीक अमरचंद के रूप में ही की गई। पुलिस परिजनों ने अमरचंद के परिचित और उससे किसी की कहासुनी होने के संबंध में पूछताछ करने में जुटी थी। इधर, पुलिस ने हमलावरों की तलाश में नाकाबंदी करवाई। लेकिन देर रात तक उनका सुराग नहीं लग सका।
Updated on:
27 Jul 2018 12:06 pm
Published on:
27 Jul 2018 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
