25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुष्कर्म प्रकरण दर्ज करवाने से नाराज युवती के पिता की युवक ने की निर्मम हत्या

पाली सादड़ी का मामला,युवती की मां और भाई भी गंभीर रुप से घायल

2 min read
Google source verification
graphic-person-knife-murder-serial-killer-stab.jpg

Young man murdered by a young girl's father

जयपुर
दुष्कर्म प्रकरण दर्ज करवाने से नाराज एक युवक ने युवती के परिवारवालों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें दुष्कर्म के आरोप लगाने वाली युवकी के पिता को आरोपी युवक ने तलवारों से काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना पाली के सादड़ी बडौद ग्राम पंचायत के उन्दरथल ग्राम की है। जहां पर युवक धन्नाराम ने दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती के पिता ओगडराम को तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं उसकी पत्नी हस्तु और पुत्र मुकेश को भी तलवार से हमला कर घायल कर दिया। थाना पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का भी लग रहा हैं। दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती कुछ दिनों पहले इस युवक के साथ कही चली गई थी। जिसके बाद वह वापस लौटी और उसने धन्नाराम के खिलाफ नवम्बर माह में मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद से ही युवक बार बार आरोप वापस लेने का दवाब बना रहा था। इसके बाद युवक और युवती एक बार फिर से फरार हो गए। फिर पुलिस इन्हें पकड़ने चली गई। जहां पुलिस नासिक से युवती को ले आई लेकिन युवक यहां से फरार हो गया। कुछ दिन बाद युवक गांव में पहुंच गया और मुतक की पुत्री को अपने साथ भेजने और दुष्कर्म का आरोप वापस लेने का दवाब फिर बनाने लगा। गांव वालों का आरोप है कि पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि हमला करने वाला युवक भी गंभीर रुप से घायल है। जो बांगड अस्पताल में भर्ती हैं। गांववालों ने इसे पकड़ लिया था। बीच बचाव में युवक को भी चोट आई है। जिसका इलाज जारी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
पुलिस पर उठे सवाल
पूरे मामले पर पुलिस पर भी सवाल उठ रहे है कि मामला दर्ज होने के बाद युवक को पुलिस ने पकड़ा क्यो नहीं। जबकि पुलिस यह कहकर पल्ला जाड़ रही है कि मामला दर्ज करवाने के बाद युवती युवक के साथ दोबारा चली गई। जब गुमशुदगी की रिपोर्ट पर युवती को पुलिस नासिक से लेकर आई। युवती ने मामला तो दर्ज करवाया लेकिन वह युवक के खिलाफ बयान नहीं दे रही थी। ऐसे में पुलिस युवती को बार बार बयान के लिए बुला भी रही थी। लेकिन वह नहीं आ रही थी। वहीं युवती के परिजनों का आरोप है युवक भी बार बार धमकी दे रहा था और दवाब बना रहा था। जिसकी शिकायत पुलिस को की थी लेकिन पुलिस ने मामले में कोई एक्शन नहीं लिया।